अब नहीं चलेगा व्हाट्सएप मैसेज को इग्नोर करने का बहाना !

व्हाट्सएप’ ने एक अपडेट किया है जो इस बात का खुलासा करेगा कि आपके द्वारा भेजे गए मैसेज को कब खोला गया और किस वक्त पढ़ा गया।

By Monika minalEdited By: Publish:Fri, 14 Nov 2014 12:43 PM (IST) Updated:Fri, 14 Nov 2014 12:58 PM (IST)
अब नहीं चलेगा व्हाट्सएप मैसेज को इग्नोर करने का बहाना !

नई दिल्ली। अब व्हाट्सएप पर किसी के भेजे हुए संदेश को इग्नोर करना मुश्किल है या फिर यह कहना कि आपने मैसेज देखा ही नहीं क्योंकि फेसबुक के अंतर्गत आने वाले एप ‘व्हाट्सएप’ ने हाल ही में एक अपडेट किया है, जो इस बात का खुलासा करेगा कि आपके द्वारा भेजे गए मैसेज को रेसिपिएंट ने कब खोला गया और किस वक्त पढ़ा ।

हाल ही में किए गए अपडेट से- मैसेज पढ़े जाने के बाद दो ब्लू टीक [सही का निशान] दिखने लगा है और अब उस मैसेज को थोड़ी देर तक टच किए रहने से मैसेज इंफो का ऑप्शन यानि ‘आई’ दिखता है जिससे रेसिपिएंट ने मैसेज को कब खोला और पढ़ा इसका टाइम दिखाएगा, बताइए है कोई बहाना आपके पास...।

जानते हैं इस नए अपडेट के बारे में-

- सभी मोबाइल प्लेटफार्म- आइओएस, एंड्रायड, विंडोज फोन, नोकिया एस28, नोकिया एस48 और ब्लैकबेरी 10 पर व्हाट्सएप मैसेंजर का यह फीचर उपलब्ध है।

- एक ग्रे टीक यानि [सही का निशान] का मतलब कि मैसेज भेज दिया गया, दो ग्रे टीक का मतलब मैसेज अपने मंजिल पर पहुंच गया और दो नीले टीक का मतलब मैसेज पढ़ लिया गया है।

- थोड़ी देर तक मैसेज को टच किए रहने से मैसेज इंफो का ऑप्शन यानि ‘आई’ दिखता है

- और इसे क्लिक करने से उस मैसेज को कब पढ़ा गया यह टाइम दिख जाएगा।

- इस नये बदलाव से सबसे पहले टि्वटर पर यूजर्स बंटे हुए दिख रहे हैं।

इस अपडेट को पाने के लिए एप को अपडेट करना होगा।

पढ़ें: फेसबुक ने लांच किया यूजर फ्रेंडली प्राइवेसी पॉलिसी

chat bot
आपका साथी