कैश की किल्लत से परेशान हैं तो अपनाएं ये 'जादुई नुस्खा'

नोटबंदी के बाद देश में मोबाइल वॉलेट को ज्यादा इस्तेमाल किया जाने लगा है। सरकार ने एलान किया है कि 31 दिसंबर तक डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 24 Nov 2016 06:33 PM (IST) Updated:Thu, 24 Nov 2016 06:42 PM (IST)
कैश की किल्लत से परेशान हैं तो अपनाएं ये 'जादुई नुस्खा'

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद देश में मोबाइल वॉलेट को ज्यादा इस्तेमाल किया जाने लगा है। सरकार ने एलान किया है कि 31 दिसंबर तक डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं Paytm जैसे ई-वॉलेट में अब 10000 रुपये की जगह 20000 रुपये तक जमा कर सकेंगे। ये सभी जानकारी तो आपको पता ही होंगी लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि मोबाइल वॉलेट क्या है? आज हम आपको मोबाइल वॉलेट से जुड़ी सारी बातें बताने जा रहे हैं।

मोबाइल वॉलेट क्या है?

ये एक ऐसा डेबिट कार्ड है, जहां कार्ड का वजूद नहीं है, लेकिन पैसे हैं। इसका सीधा मतलब ये एक वर्चुअल अकाउंट है। जिससे आप जब चाहें शॉपिंग कर पेमेंट कर सकते हैं। रोजमर्रा की छोटी-छोटी जरुरतों के लिए भी मोबाइल वॉलेट के जरिए पेमेंट की जा सकती है।

मोबाइल वॉलेट का क्या फायदा है?

मोबाइल वॉलेट कैशलेस ट्रांजेक्शन की दिशा में सबसे बड़ा कदम है। इसका सबसे बड़ा फायदा है कि यहां आपका पैसा वर्चुअल रूप में होता है जिसमें सेंध लगाना काफी मुश्किल हो जाता है। वहीं, मोबाइल वॉलेट पर कंपनियां कई तरह के ऑफर और डिस्काउंट भी दे रही हैं। कुछ मोबाइल वॉलेट तो 20% तक का कैशबैक दे रही हैं। आपको बता दें कि बड़े-बड़े स्टोर्स में ही बल्कि छोटी-छोटी दुकानों में भी मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल किया जा रहा है।

बाजार में कितने हैं मोबाइल वॉलेट?

इस समय भारत में कई मोबाइल वॉलेट हैं। हर कंपनी अपने मुताबिक सेवा देती है। तो चलिए आपको ऐसे ही 5 'मोबाइल वॉलेट' के बारे में बताते हैं जिससे आप रोजमर्रा के खर्चों का भुगतान कर सकते हैं।

1- Paytm:

ई-कॉमर्स लेन-देन करने के अलावा 'Paytm वॉलेट' बिल भुगतान, मनी ट्रांसफर और ट्रैवल्स, एंटरटेमेन्ट और रीटेल स्टोर्स जैसी सेवाओं की लेन-देन के लिए आसानी से बिना कैश के इस्तेमाल किया जा सकता है। पेटीएम ने हाल ही में कुछ शिक्षण संस्थानों के साथ भी समझौता किया है। इसके जरिए अब इन संस्थानों में फीस का भी भुगतान किया जा सकता है।

2- PayUMoney:

इस वॉलेट में आप अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए पैसे डाल कर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे भुगतान करने पर विशेष ऑफर और डिस्काउंट भी मिलते हैं। इस वॉलेट की खासियत है कि अगर इसके जरिए किया गया कोई ऑर्डर कैंसिल किया जात है तो आपको तुरंत रिफंड मिल जाएगा।

3- Momoe:

इसमें एक बार आपको अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल को सेव करना होगा। इसके बाद आप विभिन्न रेस्तरां, किराने की दुकानें, कपड़े, सैलून और अन्य रिटेल आउटलेट पर मोबाइल से भुगतान कर सकते हैं।

4- MobiKwik:

इस मोबाइल वॉलेट में आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग यहां तक की डोर स्टेप कैश कलेक्शन के जरिए भी पैसा डाल सकते हैं। जिसके बाद कहीं भी पेमेंट कर सकते हैं।

5- State Bank Buddy:

ये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मोबाइल वॉलेट है। इस एप के जरिए एसबीआई के यूजर्स अपने बैंक अकाउंट्स, बिल पेमेंट, रिचार्ज, सिनेमा, होटल, यात्रा और साथ ही शॉपिंग के लिए पैसों का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। आपको सिर्फ अपने मोबाइल पर इनमें से कोई एक एप डाउनलोड करनी है। जिसके बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिग के जरिए इसमें पैसे डालने होंगे। इसके बाद आप किसी भी रीटेल स्टोर (जहां मोबाइल वॉलेट से पेमेंट की सुविधा हो) पर जाकर पेमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही बिल पेमेंट, रीचार्च, मूवी टिकट बुकिंग और कैश ट्रांसफर जैसी सुविधाओं के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी