इंस्टाग्राम ने जारी किया नया आर्काइव फीचर, डिलीट किये बिना टाइमलाइन से हटाए फोटो

इंस्टाग्राम ने नए फीचर 'आर्काइव' को लॉन्च किया है जिसे यूजर अपनी फोटो को बिना डिलीट किये अपने टाइमलाइन से हटा सकते हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Publish:Thu, 15 Jun 2017 12:27 PM (IST) Updated:Thu, 15 Jun 2017 12:30 PM (IST)
इंस्टाग्राम ने जारी किया नया आर्काइव फीचर, डिलीट किये बिना टाइमलाइन से हटाए फोटो
इंस्टाग्राम ने जारी किया नया आर्काइव फीचर, डिलीट किये बिना टाइमलाइन से हटाए फोटो

नई दिल्ली (जेएनएन)। फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए हर रोज एक नए-नए अपडेट जारी कर रहा है। इंस्टाग्राम ने इससे पहले नए फेस फिल्टर और हैशटैग फीचर को अपने एप में शामिल किया था। इंस्टाग्राम ने अब एक और नए फीचर को 'आर्काइव' पेश किया है। इस फीचर का इस्तेमाल आप उन फोटोज के लिए कर सकते हैं जिन्हें आप दोस्तों को नहीं दिखाना चाहतें है। इसके लिए आपको उन तस्वीरों को डिलीट करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इंस्टाग्राम ने इस फीचर को अपने यूजर को ध्यान में रख कर बनाया है। इससे यूजर्स ज्यादा से ज्यादा अपनी फोटोज को शेयर कर सकतें हैं।

'आर्काइव' फीचर को किया एड:

इसके लिए यूजर को फोटो के ऊपर दायीं ओर आर्काइव का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन को क्लिक करने पर वो तस्वीर आपके टाइमलाइन पर नहीं दिखेगी। लेकिन वो तस्वीर आपके टाइमलाइन से हटकर एक अलग प्राइवेट फोल्डर में सेव हो जाएगी। यह फीचर यूजर को उस तस्वीर को बिना डिलीट किये उनके टाइमलाइन से हटाने की सुविधा देता हैं। आपको बता दें कि टाइमलाइन से तस्वीर हटने के बाद आर्काइव में यह फोटो सिर्फ यूजर को दिखाई देगा। सिर्फ इतना ही नहीं, आप उस तस्वीर को आर्काइव सेक्शन से हटाकर फिर से अपने टाइमलाइन में ला सकतें हैं।

'फेस फिल्टर' को किया अपडेट:

हाल ही में इंस्टाग्राम ने स्नैपचैट को कॉपी करते हुए अपने एप पर 'फेस फिल्टर' को अपडेट किया है। फिलहाल एप में सिर्फ 8 फेस फिल्टर्स को ही शामिल किया गया है। यूजर्स फ्रंट या रियर कैमरा से ली गई तस्वीर और वीडियो में इन फिल्टर्स को इस्तेमाल कर सकते हैं। इन फिल्टर्स को अपने एप में शामिल कर फेसबुक और इंस्टाग्राम ने यह साबित कर दिया है कि वो स्नैपचैट से पीछे नहीं है। इसके साथ ही इंस्टाग्राम ने लोकेशन स्टोरी और हैशटैग स्टोरी फीचर को अपडेट किया था।

यह भी पढ़ें:

IRCTC ने पेश की नई योजना, ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों को मिलेगा कैशबैक

Google के स्मार्ट कीबोर्ड एप Gboard में एड हुए नए फीचर्स, जानें इनके बारे में

स्मार्टफोन में बिना सिम के चलाना हो व्हाट्सएप तो ये है तरीका

chat bot
आपका साथी