WhatsApp पर किसी ने किया है ब्लॉक तो, इस ट्रिक के जरिये करें मैसेज

इस प्रोसेस से आप अपने ब्लॉक किये दोस्त को व्हाट्सएप पर मेसेज कर सकेंगे

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Publish:Wed, 21 Jun 2017 01:23 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 07:29 PM (IST)
WhatsApp पर किसी ने किया है ब्लॉक तो, इस ट्रिक के जरिये करें मैसेज
WhatsApp पर किसी ने किया है ब्लॉक तो, इस ट्रिक के जरिये करें मैसेज

नई दिल्ली (जेएनएन)। इंस्टेंट मेसेजिंग एप व्हाट्सएप में आप कई दोस्तों से जुड़े होंगे। उनमें से कई बार ऐसा होता होगा कि किसी से आपका झगड़ा हो गया होगा और उसमे आपको ब्लॉक कर दिया है। ऐसे में आप उनको न तो व्हाट्सएप कॉल कर सकते हैं और न ही उन्हें मेसेज कर सकते हैं। तो हम आपको आज ऐसा उपाय बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने उस दोस्तों को मेसेज कर सकते हैं।

क्रिएट करें एक ग्रुप:

बहुत ही आसान तरीके से आप अपने ब्लॉक किये दोस्त को मेसेज कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी दोस्त की मदद लेनी होगी जो आप दोनों दोस्तों में कॉमन फ्रेंड हो। अब उस कॉमन दोस्त के जरिये एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाये। अब अपने कॉमन फ्रेंड को बोले उस दोस्त को (जिसने आपको ब्लॉक किया है) ग्रुप में एड करें। अब इस ग्रुप में आप तीनों शामिल होंगे। आप, आपका दोस्त और जिसने आपको ब्लॉक किया है।

कॉमन दोस्त की लें मदद:

अब अपने दोस्त को बोले उस ग्रुप को छोड़ दे। सुनने में यह जरा अटपटा लग रहा होगा लेकिन इसके जरिये उस ग्रुप में सिर्फ आप और आपका वो दोस्त ही होगा, जिसने आपको ब्लॉक किया है। ऐसे में आप ग्रुप के जरिए अपनी बात रख सकते हैं। ऐसे में अगर दोस्त गर्लफ्रेंड है तो और भी बढ़िया है।

यह भी पढ़ें:

WhatsApp देगा आपको 5 मिनट का मौका, गलती से भेजा मैसेज आ जाएगा वापस

Hike ने लॉन्च की पेमेंट वॉलेट और UPI सर्विस, कर पाएंगे इंस्टेंट मनी ट्रांसफर

स्मार्टफोन में जरुर रखें ये 5 एप्स, लाइफ होगी आसान

chat bot
आपका साथी