TikTok समेत 59 ऐप्स के बाद Google ने फिर बैन किए 25 खतरनाक ऐप्स, देखें पूरी लिस्ट

इन 25 ऐप्स को भी गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया गया है। इनमें से ज्यादातर यूटिलिटी ऐप्स हैं जिनको यूजर्स अपने क्रिएटिविटी और फन के लिए स्मार्टफोन में डाउनलोड करते हैं।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 08:41 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 06:22 AM (IST)
TikTok समेत 59 ऐप्स के बाद Google ने फिर बैन किए 25 खतरनाक ऐप्स, देखें पूरी लिस्ट
TikTok समेत 59 ऐप्स के बाद Google ने फिर बैन किए 25 खतरनाक ऐप्स, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते 29 जून को भारत सरकार द्वारा TikTok समेत 59 चाइनीज ऐप्स के बैन करने के बाद Google ने अपने प्ले स्टोर से 25 और ऐप्स को बैन कर दिया है। इन सभी ऐप्स को यूजर्स के प्राइवेसी और सिक्युरिटी कंसर्न को देखते हुए बैन किया गया है। जैसा कि आप जानते हैं कि केन्द्र सरकार ने 59 चाइनीज ऐप्स को भारतीय यूजर्स के निजी डाटा प्राइवेसी के हनन को ध्यान में रखते हुए बैन करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद इन ऐप्स को Google और Apple के ऐप स्टोर्स से हटा लिए गए हैं। इन 25 ऐप्स को भी गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया गया है। इनमें से ज्यादातर यूटिलिटी ऐप्स हैं, जिनको यूजर्स अपने क्रिएटिविटी और फन के लिए स्मार्टफोन में डाउनलोड करते हैं।

Google ने अपने प्ले स्टोर से इन ऐप को बैन करते हुए जानकारी दी है कि इन ऐप्स से यूजर्स को डाटा सिक्युरिटी का खतरा था क्योंकि इन ऐप्स में भारी मात्रा में एडवर्टिजमेंट्स दिए गए हैं, जो यूजर्स के उनके निजी डाटा की परमिशन मांगते हैं। इससे पहले भी Google अपने प्ले स्टोर से कई ऐप्स को बैन कर चुका है। इन ऐप्स में वीडियो एडिटिंग ऐप, वॉलपेपर ऐप्स, गेमिंग ऐप्स और फाइल मैनेजर ऐप्स शामिल हैं। इससे पहले भी ऐसी खबरें सामने आई थी, जिसमें भारतीय सेना द्वारा 89 ऐ्प्स को बैन करने की जानकारी सामने आई है। हालांकि, हम इस खबर की पुष्टि नहीं करते हैं।

इन ऐप्स को किया गया बैन

Super Wallpapers Flashlight Padenatef Wallpaper Level Contour level wallpaper Iplayer & iwallpaper Video maker Color Wallpapers Pedometer Powerful Flashlight Super Bright Flashlight Super Flashlight Solitaire Accurate scanning of QR code Classic card game Junk file cleaning Synthetic Z File Manager Composite Z Screenshot capture Daily Horoscope Wallpapers Wuxia Reader Plus Weather Anime Live Wallpaper iHealth step counter Com.tyapp.fiction

इन ऐप्स को बैन करते हुए Google ने यूजर्स को चेतावनी दी है कि इन्हें अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल न करें। अगर, आपने इन ऐप्स को पहले से इंस्टॉल किया है तो उसे डिलीट कर दें। साथ ही, इन ऐप्स को किसी थर्ड पार्टी ऐपलिकेशन मैनेजर के जरिए भी इंस्टॉल न करें।

chat bot
आपका साथी