Call Recording on WhatsApp: वॉट्सऐप पर भी की जा सकती है कॉल रिकॉर्डिंग, बस करना होगा ये काम

WhatsApp Call Recording आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन में कॉल रिकॉर्डिंग (Call Recording) का ऑप्शन मिलता था। वहीं अब इंस्टैंट मैसेजिंग एप वॉट्सऐप (WhatsApp) के जरिए भी लोगों ने कॉल करना शुरू कर दिया है लेकिन प्राइवेसी पॉलिसी के चलते WhatsApp ऐप में रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं देता है।

By Mohini KediaEdited By: Publish:Tue, 10 Aug 2021 03:38 PM (IST) Updated:Tue, 10 Aug 2021 03:38 PM (IST)
Call Recording on WhatsApp: वॉट्सऐप पर भी की जा सकती है कॉल रिकॉर्डिंग, बस करना होगा ये काम
यह Jagran की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp Call Recording: आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन में कॉल रिकॉर्डिंग (Call Recording) का ऑप्शन मिलता था। वहीं अब इंस्टैंट मैसेजिंग एप वॉट्सऐप (WhatsApp) के जरिए भी लोगों ने कॉल करना शुरू कर दिया है, लेकिन प्राइवेसी पॉलिसी के चलते WhatsApp ऐप में रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं देता है। ऐसे में अब सवाल यह है कि क्या WhatsApp पर कॉल रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है, इसका जवाब हां है।

वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड (WhatsApp Call Recording)

WhatsApp भले ही अपने यूजर्स को कॉल रिकॉर्ड करने का ऑप्शन नहीं देता है, लेकिन एक ट्रिक है जिससे यूजर्स किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना होगा। यह आपको कॉल रिकॉर्ड करने की अनुमति देता है। इसे Android और iOS दोनों यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप इसमें WhatsApp पर किसी कॉल को कैसे रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Android फ़ोन में ऐसे करें WhatsApp कॉल रिकॉर्ड

अगर आप Android फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको कॉल रिकॉर्ड करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना होगा। आप अपने फोन में क्यूब कॉल रिकॉर्डर (cube call recorder) या कोई अन्य ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अब ऐप को ओपन करें और WhatsApp पर जाएं। अब उस यूजर को कॉल करें जिसका कॉल आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं। अगर आप ऐप में क्यूब कॉल Widgets देखते हैं, तो आपका कॉल रिकॉर्ड किया जा रहा है। अगर किसी वजह से फोन में कोई Error दिखाई देती है, तो आपको ऐप को फिर से खोलना होगा। अब एप्लिकेशन की सेटिंग में जाएं, यहां वॉयस कॉल में फोर्स वॉयस पर क्लिक करें।

iPhone में ऐसे करें WhatsApp कॉल रिकॉर्ड अगर आप एक iPhone यूजर हैं, तो आप Mac का इस्तेमाल करके कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके लिए आपको लाइटनिंग केबल के जरिए अपने आईफोन को मैक से कनेक्ट करना होगा। अब आपको अपने कंप्यूटर पर 'ट्रस्ट दिस कंप्यूटर' लिखा दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है। अगर आप पहली बार किसी फोन को Mac से कनेक्ट कर रहे हैं, तो आपको क्विक टाइम ऑप्शन पर जाना होगा। अब आपको यहां फाइल्स सेक्शन में न्यू ऑडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करें। अब पूरी प्रक्रिया के बाद क्विक टाइम रिकॉर्ड बटन दबाएं और WhatsApp कॉल करें। आपका कॉल कनेक्ट होते ही यूजर आइकन ऐड कर दें, अब आपका फोन मिलते ही रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी।

नोट- आपको बता दें कि हम आपको सिर्फ इस ऐप के बारे में जानकारी दे रहे हैं, आप चाहें तो इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप ऐसे ऐप्स पर विश्वास नहीं करते हैं या किसी तरह का डर मानते हैं तो इन ऐप्स को बिल्कुल भी डाउनलोड न करें। WhatsApp आपको ऐसा कोई फीचर नहीं देता है।

chat bot
आपका साथी