Shivling Puja: सोमवार को शिवलिंग पर भूलकर भी अर्पित न करें ये चीजें, वरना पूजा नहीं होगी सफल

देवों के देव महादेव का स्वरूप अधिक दिव्य और पवित्र है। सनातन धर्म में भगवान शिव को सोमवार का दिन समर्पित है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव (Lord Shiv) की विधिपूर्वक पूजा करने से वह जल्दी प्रसन्न होते हैं। शिव जी का ही प्रतीक माने जाने वाले शिवलिंग (Shivling Puja) पर कुछ चीजों को अर्पित नहीं करना चाहिए।

By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Publish:Mon, 29 Apr 2024 10:05 AM (IST) Updated:Mon, 29 Apr 2024 10:05 AM (IST)
Shivling Puja: सोमवार को शिवलिंग पर भूलकर भी अर्पित न करें ये चीजें, वरना पूजा नहीं होगी सफल
Shivling Puja: सोमवार को शिवलिंग पर भूलकर भी अर्पित न करें ये चीजें, वरना पूजा नहीं होगी सफल

HighLights

  • सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है।
  • पूजा के दौरान शिवलिंग पर विशेष चीजें अर्पित करते हैं।
  • शिवलिंग की पूजा करते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Shivling Puja: सनातन धर्म में देवों के देव महादेव की पूजा का अधिक महत्व है। सोमवार के दिन भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसा माना जाता है कि सोमवार या फिर रोजाना पूजा के दौरान शिवलिंग पर दही, घी, धतूरा, शहद, जल, भांग, चंदन और फल समेत आदि चीजें अर्पित करने से प्रभु प्रसन्न होते हैं, लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी है जिनको शिवलिंग पर चढ़ाना मना है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन चीजों को शिवलिंग पर अर्पित नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2024 Upay: अक्षय तृतीया पर जरूर करें ये 3 उपाय, जीवन में होगा धन का आगमन

शिवलिंग पर अर्पित न करें ये चीजें पौराणिक मान्यता के अनुसार, महादेव ने माता तुलसी के पति असुर जालंधर का वध किया था। इसलिए पूजा के दौरान शिवलिंग पर तुलसी दल को अर्पित नहीं करना चाहिए। वहीं भगवान विष्णु के भोग में तुलसी दल को शामिल अवश्य करना चाहिए। माना जाता है कि बिना तुलसी के प्रभु भोग को स्वीकार नहीं करते। पूजा और मांगलिक कार्यों में हल्दी का प्रयोग किया जाता है, लेकिन शिवलिंग पर हल्दी को अर्पित नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से पूजा सफल नहीं होती। इसके अलावा शिवलिंग पर सिंदूर अर्पित नहीं किया जाता। क्योंकि सिंदूर स्त्रियों से संबंधित वस्तु होती है। शिव पुराण में भी इस बात का उल्लेख मिलता है कि शिवलिंग पर सिंदूर नहीं चढ़ाना चाहिए।

अर्पित करें ये चीजें

शिवलिंग पर चंदन, बेलपत्र, धतूरा, घी, भस्म, गंगाजल, शहद, शमी के पत्ते अर्पित करना चाहिए। धार्मिक मान्यता के अनुसार, अगर आप प्रभु की प्रिय चीजें अर्पित करते हैं, तो आपको मनोकामनाएं पूरी जल्द पूरी होंगी।

यह भी पढ़ें: Chandra Dev Names: सोमवार को करें भगवान चंद्रमा के इन नामों का जाप, मिलेगी सुख और शांति

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

chat bot
आपका साथी