Shani Dosh Upay: मीन राशि के जातक जरूर करें ये उपाय, साढ़े साती से मिलेगी निजात

शनि देव अच्छे कर्म करने वाले जातकों को शुभ फल देते हैं। उनकी कृपा से रंक (निर्धन व्यक्ति) भी धनवान बन जाता है। वहीं बुरे कर्म करने वाले लोगों को शनि देव दंडित करते हैं। ज्योतिषियों की माने तो साढ़े साती के दौरान व्यक्ति को जीवन में विषम परिस्थिति से गुजरना पड़ता है। वर्तमान समय में मीन कुंभ और मकर राशि के जातक साढ़े साती से पीड़ित हैं।

By Pravin KumarEdited By: Publish:Thu, 28 Mar 2024 03:07 PM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2024 03:07 PM (IST)
Shani Dosh Upay: मीन राशि के जातक जरूर करें ये उपाय, साढ़े साती से मिलेगी निजात
Shani Dosh Upay: मीन राशि के जातक जरूर करें ये उपाय, साढ़े साती से मिलेगी निजात

HighLights

  • ज्योतिषियों की मानें तो सेवा करने वाले लोगों की सहायता करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं।
  • ज्योतिष शास्त्र में छायापुत्र शनि देव को कर्म फलदाता कहा जाता है।
  • साढ़े साती के दौरान व्यक्ति को जीवन में विषम परिस्थिति से गुजरना पड़ता है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Shani Sade Sati Upay: ज्योतिष शास्त्र में छायापुत्र शनि देव को कर्म फलदाता कहा जाता है। शास्त्रों में निहित है कि देवों के देव महादेव की कठिन तपस्या करने से शनि देव को यह (कर्म फलदाता) वरदान प्राप्त हुआ। अच्छे कर्म करने वाले जातकों को शनि देव शुभ फल देते हैं। उनकी कृपा से रंक (निर्धन व्यक्ति) भी अल्प समय में धनवान बन जाता है। वहीं, बुरे कर्म करने वाले लोगों को शनि देव दंडित करते हैं। ज्योतिषियों की माने तो साढ़े साती के दौरान व्यक्ति को जीवन में विषम परिस्थिति से गुजरना पड़ता है। वर्तमान समय में मीन, कुंभ और मकर राशि के जातक साढ़े साती से पीड़ित हैं। मीन राशि में साढ़े साती का प्रथम चरण चल रहा है। अगर आप भी मीन राशि के जातक हैं और शनि देव को प्रसन्न कर साढ़े साती से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो ये उपाय अवश्य करें। आइए जानते हैं-

यह भी पढ़ें: खराब रिश्तों का कारण हो सकते हैं ये ग्रह, इन उपायों से बनाएं पारिवारिक संबंधों को मजबूत


साढ़ेसाती के उपाय

ज्योतिषियों की मानें तो सेवा करने वाले लोगों की सहायता यानी मदद करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं। अतः मीन राशि के जातक जज, वकील, डॉक्टर, ड्राइवर आदि की सहायता कर शनि देव को प्रसन्न कर सकते हैं। अगर आप साढ़े साती से निजात पाना चाहते हैं, तो रोजाना स्नान-ध्यान के पश्चात गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें। साथ ही इस समय शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें। शनिवार के दिन न्याय के देवता शनि देव की पूजा की जाती है। इस दिन स्नान-ध्यान कर विधिवत शनि देव की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय शनि यंत्र की स्थापना घर में करें। इसके पश्चात, रोजाना शनि यंत्र की पूजा करें। इस उपाय को करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है। मीन राशि के जातक साढ़ेसाती से निजात पाने हेतु गुरुवार और रविवार को छोड़कर सभी दिन पीपल के वृक्ष में जल का अर्घ्य दें और तीन बार पीपल वृक्ष की परिक्रमा करें। इस उपाय को करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। अगर आप शनि देव की कृपा पाना चाहते हैं, तो शमी की जड़ को काले वस्त्र में बांधकर दाहिने हाथ में बांध लें। इस उपाय को करने से भी शनि की साढ़े साती से मुक्ति मिलती है। इस उपाय को आप शनिवार के दिन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 31 मार्च को मीन राशि में शुक्र देव करेंगे गोचर, इन 2 राशियों को मिलेगा बिछड़ा प्यार

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

chat bot
आपका साथी