Chaitra Navratri 2024 Day 7: जीवन के सभी दुखों से चाहते हैं छुटकारा, तो मां कालरात्रि की पूजा में करें ये आरती

चैत्र नवरात्र का सातवां दिन आज यानी 15 अप्रैल को है। धार्मिक मान्यता है कि मां कालरात्रि की पूजा करने से व्यक्ति का सभी प्रकार का भय खत्म होता है। ऐसा माना जाता है कि मां कालरात्रि ( Maa Kalratri) की आरती करने से साधक को जीवन के समस्त दुखों से छुटकारा मिलता है। चलिए पढ़ते हैं मां कालरात्रि की आरती।

By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Publish:Mon, 15 Apr 2024 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2024 06:30 PM (IST)
Chaitra Navratri 2024 Day 7: जीवन के सभी दुखों से चाहते हैं छुटकारा, तो मां कालरात्रि की पूजा में करें ये आरती
Chaitra Navratri 2024 Day 7: जीवन के सभी दुखों से चाहते हैं छुटकारा, तो मां कालरात्रि की करें ये आरती

HighLights

  • चैत्र नवरात्र का सातवां दिन आज यानी 15 अप्रैल को है।
  • मां कालरात्रि की पूजा करने से घर में सुख- समृद्धि का आगमन होता है।
  • मां कालरात्रि की पूजा के दौरान आरती अवश्य करनी चाहिए।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Chaitra Navratri 2024 7th Day Maa Kalratri Aarti: चैत्र नवरात्र के दौरान अलग-अलग दिन माता रानी के 9 रूपों की पूजा और व्रत करने का विधान है। चैत्र नवरात्र का सातवां दिन मां कालरात्रि को समर्पित है। चैत्र नवरात्र का सातवां दिन आज यानी 15 अप्रैल को है। धार्मिक मान्यता है कि मां कालरात्रि की विधिपूर्वक पूजा और व्रत करने से घर में सुख- समृद्धि का आगमन होता है। साथ ही साधक को अकाल मृत्यु का डर नहीं रहता। ऐसा माना जाता है कि मां कालरात्रि की आरती करने से साधक को जीवन के समस्त दुखों से छुटकारा मिलता है। इसलिए मां कालरात्रि की आरती अवश्य करनी चाहिए। जो इस प्रकार है-

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024 Day 7: चैत्र नवरात्र के सातवें दिन भद्रावास योग का हो रहा है निर्माण

मां कालरात्रि की आरती (Maa Kalratri Aarti)

कालरात्रि जय-जय-महाकाली ।

काल के मुह से बचाने वाली ॥

दुष्ट संघारक नाम तुम्हारा ।

महाचंडी तेरा अवतार ॥

पृथ्वी और आकाश पे सारा ।

महाकाली है तेरा पसारा ॥

खडग खप्पर रखने वाली ।

दुष्टों का लहू चखने वाली ॥

कलकत्ता स्थान तुम्हारा ।

सब जगह देखूं तेरा नजारा ॥

सभी देवता सब नर-नारी ।

गावें स्तुति सभी तुम्हारी ॥

रक्तदंता और अन्नपूर्णा ।

कृपा करे तो कोई भी दुःख ना ॥

ना कोई चिंता रहे बीमारी ।

ना कोई गम ना संकट भारी ॥

उस पर कभी कष्ट ना आवें ।

महाकाली मां जिसे बचाबे ॥

तू भी भक्त प्रेम से कह ।

कालरात्रि मां तेरी जय ॥

मां कालरात्रि का मंत्र एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता। लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी॥ वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा।वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी॥

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024 Day 7: चैत्र नवरात्र के सातवें दिन करें इस चमत्कारी स्तोत्र का पाठ, शत्रुओं का होगा नाश

डिसक्लेमर- 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

chat bot
आपका साथी