Basant Panchami 2023: इन चीजों के बगैर अधूरी है बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा, जानें पूजा और हवन सामग्री

Basant Panchami 2023 इस साल बसंत पंचमी काफी खास है। क्योंकि इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने के लिए काफी खास योग बन रहे हैं। इस दौरान पूजा करने से कई गुना अधिक फल की प्राप्ति होगी। जानिए मां सरस्वती की पूजा के लिए किन चीजों को करें शामिल।

By Shivani SinghEdited By: Publish:Tue, 24 Jan 2023 12:48 PM (IST) Updated:Thu, 26 Jan 2023 08:32 AM (IST)
Basant Panchami 2023: इन चीजों के बगैर अधूरी है बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा, जानें पूजा और हवन सामग्री
Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा करते समय जरूर शामिल करें ये चीजें

नई दिल्ली, Basant Panchami 2023 Puja Samagri: बसंत पंचमी का पर्व आज बहुत ही धूमधाम के साथ देशभर में मनाया जा रहा है। बसंत पंचमी के खास मौके पर कई शुभ योग बन रहे हैं। इन योगों पर मां सरस्वती की पूजा करने से कई गुना अधिक शुभ फलों की प्राप्ति होगी। इस दिन मां सरस्वती की विधिवत पूजा करने का विधान है। जानिए मां सरस्वती की पूजा करते समय किन चीजों को जरूर शामिल करें।

Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर करें मां सरस्वती के इन मंत्रों का जाप, मिलेगी हर परीक्षा में सफलता

बसंत पंचमी 2023 शुभ योग

शिव योग-  25 जनवरी को शाम 06 बजकर 15 मिनट से लेकर 26 जनवरी को दोपहर 03 बजकर 29 मिनट तक

सिद्ध योग- 26 जनवरी को दोपहर 03 बजकर 29 मिनट से लेकर 27 जनवरी को दोपहर 01 बजकर 22 मिनट तक

सर्वार्थ सिद्धि योग- शाम 06 बजकर 57 मिनट से लेकर  27 जनवरी को सुबह 07 बजकर 12 मिनट तक

रवि योग-  शाम 06 बजकर 57 मिनट से लेकर सुबह 07 बजकर 12 तक

Basant Panchami 2023 Bhog: बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को लगाएं ये ये भोग, मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

बसंत पंचमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त

माघ शुक्ल पंचमी 25 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट से लेकर 26 जनवरी को सुबह सुबह 10 बजकर 28 मिनट तक रहेगा। सरस्वती की पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त 26 जनवरी को सुबह 07 बजकर 12 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक।

मां सरस्वती की पूजन सामग्री

मां सरस्वती की तस्वीर या मूर्ति पीले रंग के वस्त्र पहनाने के लिए एक लकड़ी की चौकी चौकी में बिछाने के लिए पीले रंग का कपड़ा पीले रंग के फूल और माला सफेद चंदन, रोली, सिंदूर आम का पत्ता एक लोटा जल के लिए एक पान, सुपारी, छोटी इलायची, लौंग तुलसी दल हल्दी बेसन के लड्डू, बूंदी, मोतीचूर के लड्डू, मालपुआ, केसर की खीर, केसर का हलवा कलावा या मौली घी का दीपक अगरबत्ती

बसंत पंचमी हवन के लिए सामग्री

एक हवन कुंड आम की सूखी लकड़ियां चंदन, बेल, नीम, मुलेठी, पीपल की लकड़ियां गूलर की छाल, पलाश, अश्वगंधा और ब्राह्मी आदि यज्ञ सामग्री चावल, काला तिल, शक्कर, घी, जौ एक सूखा नारियल या गरी का गोला लाल कपड़ा नारियल लपेटने के लिए रक्षा सूत्र

डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

chat bot
आपका साथी