लेखक के अवतार में मोदी

हर दिन लोकप्रियता के नए प्रतिमान गढ़ते नरेंद्र मोदी को लोग एक जुझारू राजनेता और गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में जानते हैं लेकिन यह शायद बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि मोदी में लेखकीय गुण भी हैं। युवावस्था में लिखी गई संवेदना से भरी उनकी यह कहानियां

By Edited By: Publish:Tue, 22 Apr 2014 04:14 PM (IST) Updated:Tue, 22 Apr 2014 04:14 PM (IST)
लेखक के अवतार में मोदी

हर दिन लोकप्रियता के नए प्रतिमान गढ़ते नरेंद्र मोदी को लोग एक जुझारू राजनेता और गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में जानते हैं लेकिन यह शायद बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि मोदी में लेखकीय गुण भी हैं। युवावस्था में लिखी गई संवेदना से भरी उनकी यह कहानियां प्रेम और अनुराग के अलग-अलग पहलुओं को दर्शाती हैं। नरेंद्र मोदी की नजर में मातृप्रेम ही समस्त प्रेम का स्रोत है और इसकी तुलना नहीं की जा सकती। मनुष्य के बीच अलग-अलग प्रेम इसी मातृप्रेम के विभिन्न रूप में है, चाहे वह प्रेम दोस्तों में हो, अध्यापक का छात्र के लिए, डॉक्टर का मरीज के लिए या फिर पति का पत्नी के लिए। राजपाल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक 'प्रेमतीर्थ' में प्रेम के विभिन्न पहलुओं पर लिखी उनकी कहानियों को गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष आलोक गुप्ता ने गुजराती से हिंदी में अनुवाद किया है। प्रेम को यथार्थ के धरातल पर ले जाती इन कहानियों से पाठकों तक यह बात भी पहुंचना तय है कि इतने शक्तिशाली राजनीतिक व्यक्तित्व में एक कोमल हृदय भी पलता है। किताब की कहानियां इस बात की शिनाख्त भी करती हैं कि राजनीति का यह मंझा खिलाड़ी शब्दों और संवेदनाओं की परख भी रखता है!

chat bot
आपका साथी