'केवल 7 दिन: आपके जीवन को बदल सकते हैं'

जीवन में पूर्ण सुख की कामना तब तक पूरी नहीं हो सकती जब तक हम जीवन के आध्यात्मिक पक्ष से मुंह मोड़े रहेंगे और यही बताने का प्रयास पुस्तक 'केवल 7 दिन: आपके जीवन को बदल सकते हैं', में लेखक अमृत गुप्ता ने किया है। यूनिस्टार द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में दिए गए व्याख्याना

By Edited By: Publish:Wed, 21 May 2014 12:30 PM (IST) Updated:Wed, 21 May 2014 12:30 PM (IST)
'केवल 7 दिन: आपके जीवन को बदल सकते हैं'

जीवन में पूर्ण सुख की कामना तब तक पूरी नहीं हो सकती जब तक हम जीवन के आध्यात्मिक पक्ष से मुंह मोड़े रहेंगे और यही बताने का प्रयास पुस्तक 'केवल 7 दिन: आपके जीवन को बदल सकते हैं', में लेखक अमृत गुप्ता ने किया है। यूनिस्टार द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में दिए गए व्याख्यानों व उदाहरणों के माध्यम से पाठक को यह बताया गया है कि व्यक्ति को वास्तविक सुख, संतोष तथा शांति मिल सकती है, बस जरूरत है जीवन उद्देश्यों को जिंदगी में सर्वोच्च स्थान देने की। लेखक ने किताब में कथा के माध्यम से सिर्फ समस्या को नहीं उठाया, बल्कि समाधान का रास्ता भी बताया है। सात दिवसीय वर्कशॉप के माध्यम से जिस सकारात्मक दृष्टिकोण को विकसित करने का मार्ग लेखक ने दिखलाया है, वह अपने आप में विशिष्ट है। इसमें आध्यात्मिक उद्देश्यों की एकात्मता पर जोर देने के लिए विभिन्न धर्मो के पावन ग्रंथों से उदाहरण भी दिए गए हैं, जो इसे पठनीय व रोचक बनाते हैं!

chat bot
आपका साथी