जयपुर में आज से जुटेंगे देश भर के दृष्टि बाधित संगीत कलाकार

जयपुर मे आज से देश भर के 200 से ज्यादा दृष्टिहीन और दृष्टि बाधितों की संगीत प्रतियोगिता होगी।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 12:32 PM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 12:32 PM (IST)
जयपुर में आज से जुटेंगे देश भर के दृष्टि बाधित संगीत कलाकार
जयपुर में आज से जुटेंगे देश भर के दृष्टि बाधित संगीत कलाकार
जयपुर, जेएनएन। जयपुर मे आज से देश भर के 200 से ज्यादा दृष्टिहीन और दृष्टि बाधितों की संगीत प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता तीन दिन चलेगी और इस दौरान देश भर के दृष्टि बाधित कलाकार अपनी संगीत कला का प्रदर्शन करेंगे।

जयपुर के अनुराग संगीत संस्थान की ओर से पिछले 27 वर्ष से यह आयेाजन किया जा रहा हैं। इस बार 28वीं संगीत प्रतियेगिता का आयोजन हो रहा है। संस्थान के महामंत्री डाॅ अजीत कुमार जैन स्वयं दृष्टि बाधित है। उनका कहना है कि दृष्टि बाधित कलाकारों में असीम प्रतिभा होती है औश्र इसी प्रतिभा को सामने लाने के लिए हम यह आयोजन पिछले 27 वर्ष से लगातार कर रहे है।

अब तक 5500 से ज्यादा प्रतियोगी इन प्रतियोगिताओं में शामिल हो चुके हैं। प्रतियोगिता में पूरे देश से प्रतिभागी आते है और उनके ठहरने खाने का इंतजाम संस्थान की ओर से किया जाएगा। प्रतियोगिता 28 अक्टूबर तक चलेगी। 

chat bot
आपका साथी