Gold Smuggling: जयपुर एयरपोर्ट पर 1.30 करोड़ के सोने के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Gold Smuggling जयपुर हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने ढाई किलो सोना के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्कर से पूछताछ के बाद डीआरआइ की टीम ने हवाई अड्डे से बाहर से दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Mon, 01 Aug 2022 03:02 PM (IST) Updated:Mon, 01 Aug 2022 03:02 PM (IST)
Gold Smuggling: जयपुर एयरपोर्ट पर 1.30 करोड़ के सोने के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
जयपुर एयरपोर्ट पर 1.30 करोड़ के सोने के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, जयपुर। Gold Smuggling: राजस्थान में जयपुर हवाई अड्डे (Jaipur Airport) पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने ढाई किलो सोना (Gold) के साथ एक तस्कर (Smuggler) को गिरफ्तार किया है। यह तस्कर एयर अरेबिया की फ्लाइट से रविवार रात को जयपुर पहुंचा था। जांच के दौरान तस्कर के बैग से एक इलेक्ट्रानिक हैमर मिला। हैमर की जांच की गई तो ढाई किलो सोना बरामद हुआ। इसकी बाजार में कीमत एक करोड़ 30 लाख रुपये है। गिरफ्तार किए गए तस्कर से पूछताछ के बाद डीआरआइ की टीम ने हवाई अड्डे से बाहर से दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।

तीन माह में 15 किलो सोना बरामद, 15 गिरफ्तार

यह दोनों तस्कर से सोना लेने के लिए आए थे। तीनों को जिला व सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल (Jail) भेज दिया गया। डीआरआइ के अधिकारियों ने बताया कि तस्कर रविवार को जयपुर हवाई अड्डे पर उतरा था। उससे हुई पूछताछ में पता चला कि सोने को लेने के लिए दो लोए हवाई अड्डे के बाहर खड़े हैं। इस पर उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन महीने में जयपुर हवाई अड्डे पर 15 किलो से ज्यादा सोना जब्त कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जयपुर हवाई अड्डे पर गत दिनों कस्टम विभाग (Customs Department) के अधिकारियों ने जांच के दौरान एक यात्री के बैग में से 151 ग्राम सोने के कड़े और अंगूठी बरामद की थी। यह तस्करी कर के भेजे गए थे। सोना लाने वाला यात्री मजदूर है, जो दुबई के एक निर्माण कंपनी में काम करता है। पकड़ा गया मजदूर मई महीने में दुबई गया था। वहां दो महीने तक काम करने के बाद वापस एयर इंडिया की फ्लाइट से जयपुर पहुंचा।

पूछताछ में मजदूर ने बताया कि वह दुबई हवाई अड्डे पर फ्लाइट का इंतजार कर रहा था तो एक पूर्व परिचित उसके पास आया और बोला कि यह बैग जयपुर हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति को दे देना। जिस व्यक्ति को बैग देना है, वह खुद तुम्हे पहचान लेगा। बैग लेने के बाद वह व्यक्ति तुम्हे पांच हजार की नकद रकम दे देगा। इस पर मजदूर बैग को अपने साथ लेकर आ गया। जयपुर हवाई अड्डे पर मेटल डिटेक्टर की जांच में बैग में सोना होने की बात सामने आई।

chat bot
आपका साथी