राजस्थान में संक्रमित खून चढ़ाने से सात की मौत

मामले का पता शुक्रवार को चला तो ब्लड बैंक की जांच की गई। जांच में सामने आया कि यहां रखा हुआ खून ही संक्रमित है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Sat, 25 Feb 2017 01:09 AM (IST) Updated:Sat, 25 Feb 2017 01:11 AM (IST)
राजस्थान में संक्रमित खून चढ़ाने से सात की मौत
राजस्थान में संक्रमित खून चढ़ाने से सात की मौत

जयपुर । राजस्थान के अलवर में संक्रमित खून चढ़ाने से सात लोगों की मौत हो गई। ये मौतें पिछले एक सप्ताह के भीतर हुईं, लेकिन खुलासा शुक्रवार को हुआ। जानकारी के अनुसार, अलवर शहर के सोनिया नर्सिंग होम, सोलंकी नर्सिंग होम और गीतांजली अस्पताल में अलग-अलग दिन सात मरीजों की मौत हुई है।

इन सभी को शहर के ही एक निजी ब्लड बैंक से लेकर ब्लड चढ़ाया गया था। मृतकों में से पांच की तो खून चढ़ाते ही मौत होने की बात सामने आई है, वहीं दो की मौत एक-दो दिन बाद हुई।

मामले का पता शुक्रवार को चला तो ब्लड बैंक की जांच की गई। जांच में सामने आया कि यहां रखा हुआ खून ही संक्रमित है। इसके बाद जिला कलेक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल ने उपखंड अधिकारी की अगुवाई में एक जांच टीम गठित की है। वहीं जयपुर से चिकित्सकों की पांच टीमें भेजी गई हैं।

chat bot
आपका साथी