सचिन पायलट बोले-सवर्ण आरक्षण की तरह गुर्जर सहित पांच जातियों को भी आरक्षण दे केंद्र

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि राज्य सरकार गुर्जर समाज के साथ बातचीत करने को तैयार है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 01:22 AM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 01:22 AM (IST)
सचिन पायलट बोले-सवर्ण आरक्षण की तरह गुर्जर सहित पांच जातियों को भी आरक्षण दे केंद्र
सचिन पायलट बोले-सवर्ण आरक्षण की तरह गुर्जर सहित पांच जातियों को भी आरक्षण दे केंद्र

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि राज्य सरकार गुर्जर समाज के साथ बातचीत करने को तैयार है। कांग्रेस सरकार का हमेशा से ही सकारात्मक रूख रहा है । इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि वह सवर्ण आरक्षण की तरह गुर्जर सहित पांच जातियों को भी आरक्षण दे।

पायलट ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने केवल डेढ महीना हुआ है और इस मामले में जितने भी विकल्प हैं, उनके प्रति सरकार अपनी प्रतिबद्धता दिखा रही है । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जिस तरह से सवर्ण आरक्षण को लेकर संविधान में संशोधन का विधेयक संसद से पारित करवाया है, उसी तरह से गुर्जर सहित पांच जातियों के आरक्षण को लेकर भी प्रस्ताव पारित करवाया जा सकता है।

आरक्षण की मांग को लेकर आठ फरवरी से गुर्जर समाज द्वारा आंदोलन की घोषणा करने को लेकर पायलट ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि जो मामला कानूनी प्रक्रिया में अटका हुआ है, उसकी प्रभावशाली तरीके से सरकार पैरवी करेगी । इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पिछली सरकार पांच साल में इस मामले का सकारात्मक हल नहीं निकाल सकी थी। पायलट ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि वह इस मामले का गंभीरता से ले और संसद में इस बारे में विधेयक पारित करवाए ।

chat bot
आपका साथी