श्रद्धालुओं से भरा ट्रक खाई में गिरा, दो की मौत; 37 घायल

Road Accident in rajasthan. शिवपुरी के श्रद्धालुओं से भरा ट्रक खाई में गिरने से दो की मौत हो गई जबकि 37 अन्य घायल हो गए।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 11:46 AM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 11:46 AM (IST)
श्रद्धालुओं से भरा ट्रक खाई में गिरा, दो की मौत; 37 घायल
श्रद्धालुओं से भरा ट्रक खाई में गिरा, दो की मौत; 37 घायल

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के टोंक जिले में शुक्रवार देर रात करीब एक बजे भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 39 अन्य घायल हो गए। घायलों 12 लोगों की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें जयपुर रेफर किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। शेष को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी से मिनी ट्रक में सवार होकर 45 लोग राजस्थान के टोंक में डिग्गी कल्याण जी मंदिर में दर्शन के लिए आए थे और यहां से दर्शन कर वापस लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ।

पुलिस के मुताबिक, घटना टोंक-सवाई माधोपुर एनएच-116 पर उनियारा पुलिस थाने के नया गांव के पास हुई, जहां एक बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी खाई में पलट गया घटना की सूचना मिलने पर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे व पुलिस को जानकारी दिए जाने के साथ ही बचाव कार्य शुरू किया।

बाद में मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा 2 शवों को पोस्टमार्टम के लिए टोंक के सआदत अस्पताल में भेजा गया। पुलिस के अनुसार, मृतकों में शिवपुरी निवासी रामेश्वर और रामधन शामिल है।  

chat bot
आपका साथी