Road Accident In Ajmer: बस पलटने से तीन की मौत, 18 घायल

Road Accident In Ajmer. राजस्थान के अजमेर में बस पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 08 Mar 2020 12:58 PM (IST) Updated:Sun, 08 Mar 2020 12:58 PM (IST)
Road Accident In Ajmer: बस पलटने से तीन की मौत, 18 घायल
Road Accident In Ajmer: बस पलटने से तीन की मौत, 18 घायल

अजमेर, जेएनएन। Road Accident In Ajmer. गुजरात से जयपुर जा रही निजी ट्रैवल बस अजमेर में पलट गई। हादसेल में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 18 से अधिक अन्य घायल हो गए। यह बस अहमदाबाद से अजमेर आ रही थी कि अनियंत्रित होकर पलट गई।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह गुजरात की ओर से जयपुर के लिए जा रही थी। सुबह हाईवे पर पालरा तिराहे पर ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस पहाडी से टकराकर पलट गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर मौत हो गई तथा दो की स्थिति गंभीर है। 18 घायल हो गए।

सूचना मिलते ही आदर्श नगर थाना पुलिस तथा सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल जवाहारलाल नेहरू चिकित्सालय पहुंचाया गया। मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना चालक को नींद की झपकी आने से होना बताई जा रही है। 

गौरतलब है कि इससे पहले जोधपुर के मथानिया थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल की बस तेज रफ्तार के कारण पलट गई जिसमें सवार एक दर्जन से अधिक विद्यार्थी घायल हो गए। पांच गंभीर रूप से घायल विद्यार्थियों को उपचार के लिए जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल भिजवाया गया है। वहां उनका उपचार जारी है।

जिले के मथानिया इलाके में सोमवार को सुबह स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा मथानिया थाना के बिंजवाडि़या गांव में हुआ। वहां संगीता पब्लिक स्कूल की बस सुबह बच्चों को लेकर आ रही थी। बस तिंवरी जा रही थी। तेज गति में होने के कारण बस का पलटना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में सड़क हादसों में बढ़ोतरी हुई है। इन हादसे में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में सड़क हादसे में रोक लगाने की सख्त जरूरत है। 

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी