राजस्थान के मुस्लिम मंत्री सालेह मोहम्मद ने किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक

Saleh Mohammed. राजस्थान के मुस्लिम मंत्री सालेह मोहम्मद ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Wed, 02 Jan 2019 01:40 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 03:17 PM (IST)
राजस्थान के मुस्लिम मंत्री सालेह मोहम्मद ने किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक
राजस्थान के मुस्लिम मंत्री सालेह मोहम्मद ने किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक

जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान के वक्फ एवं अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद ने जैसलमेर जिले के पोखरण में शिव मंदिर में 'रुद्राभिषेक' करने के साथ ही रामदेवरा मंदिर में पूजा-अर्चना की। मुस्लिम धर्मगुरु गाजी फकीर के पुत्र शाले मोहम्मद के हिंदू धर्मस्थलों में पूजा करने की चर्चा प्रदेश के मारवाड़ क्षेत्र में काफी हो रही है।

सालेह मोहम्मद गहलोत मंत्रिपरिषद में एकमात्र मुस्लिम चेहरा हैं। सालेह मोहम्मद ने हाल ही में पोखरण विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महंत प्रतापपुरी को हराया है। महंत प्रतापपुरी का प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजस्थान की तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पोखरण पहुंचे थे।

मैं हमेशा मंदिर जाता हूं: सालेह मोहम्मद
सालेह मोहम्मद ने कहा कि उन्होंने दोनों मंदिरों में राज्य की शांति, खुशी, समृद्धि के लिए प्रार्थना की। “मेरा परिवार और मेरा हिंदू मंदिरों में गहरा विश्वास रहा है। जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं हमेशा एक मंदिर जाता हूं। सालेह मोहम्मद ने पिछले सप्ताह कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के दौरान समारोह के दौरान भी सिंदूर लगाया था और भगवा पगड़ी पहनी थी। 

chat bot
आपका साथी