राजस्थान चिकित्सा मंत्री ने घोषणा की- फैसला में कैंसर की दवाएं मिलेगी निःशुल्क कैंसर सहित अन्य जानलेवी बीमारियों

कैंसर सहित अन्य जानलेवी बीमारियों के मरीजों को राजस्थान सरकार नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराएगी।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 12:24 PM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 12:24 PM (IST)
राजस्थान चिकित्सा मंत्री ने घोषणा की- फैसला में कैंसर की दवाएं मिलेगी निःशुल्क कैंसर सहित अन्य जानलेवी बीमारियों
राजस्थान चिकित्सा मंत्री ने घोषणा की- फैसला में कैंसर की दवाएं मिलेगी निःशुल्क कैंसर सहित अन्य जानलेवी बीमारियों

जयपुर, जागरण संवाददाता। कैंसर सहित अन्य जानलेवी बीमारियों के मरीजों को राजस्थान सरकार नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराएगी। कैंसर की जांच सुविधाओं का विस्तार करने के साथ ही उपचार की अत्याधुनिक मशीनों का प्रबंध जयपुर स्थित राजस्थान के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में किया जाएगा। इसके साथ ही जयपुर के प्रतापनगर में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यृट की स्थापना की जाएगी। राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने सोमवार को विश्व कैंसर दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में कैंसर सहित अन्य जानलेवा बीमारियों के मरीजों को हर तरह की दवा नि:शुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा की ।

30 जनवरी से नशामुक्ति अभियान चलाया जाएगा

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कैंसर जैसे गंभीर रोग की रोकथाम व उपचार के प्रति गंभीर है। सामान्यतः कैंसर को भयावह रोग माना जाता है। बदलती जीवनशैली, भागदौड़ की जिंदगी, बिगड़ा खानपान और अनिश्चित नींद के कारणों से लाईफ स्टॉइल डिजीजेज बढ़ जाती हैं। रासायनिक खाद, कीटनाशक आदि के अत्यधिक प्रयोग से उगाये जाने वाले खाद्यान्न से कैंसर जैसे अनेक रोग होने की प्रबल संभावना रहती है। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी से प्रदेश में नशामुक्ति अभियान के साथ ही आइरन की कमी दूर करने का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। इस संबंध में शिक्षा व महिला बाल विकास सहित सभी विभागों से सहयोग लिया जा रहा है। मिलावट की रोकथाम हेतु सरकारी प्रयासों के साथ ही व्यापक जनजागरण भी आवश्यक है। 

chat bot
आपका साथी