नोटबंदी पर राजस्थान कांग्रेस का प्रदर्शन

राजस्थान में कांग्रेस द्वारा नोटबंदी के फैसले के विरोध में हल्ला-बोल आंदोलन छेड़ दिया गया है। प्रदेश के सभी जिलों में शनिवार को प्रदर्शन किए गए।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 08 Jan 2017 03:13 AM (IST) Updated:Sun, 08 Jan 2017 05:24 AM (IST)
नोटबंदी पर राजस्थान कांग्रेस का प्रदर्शन

जयपुर, जागरण संवाद केन्द्र। राजस्थान में कांग्रेस द्वारा नोटबंदी के फैसले के विरोध में हल्ला-बोल आंदोलन छेड़ दिया गया है। प्रदेश के सभी जिलों में शनिवार को प्रदर्शन किए गए। जयपुर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, राष्ट्रीय सचिव मिर्जा इरशाद बेग एवं रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

सचिन पायलट ने कहा कि नोट बंदी से आम आदमी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कुछ चुनिंदा पैसे वालों को इसका फायदा हुआ है।

उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार को जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस आगे भी आंदोलन करती रहेगी। जिला मुख्यालयों पर आयोजित हुए प्रदर्शनों में प्रदेश के वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

सहारा ने 6 महीनों में 9 बार दिए पीएम मोदी को पैसे: राहुल गांधी

कैश की कमी के चलते ग्रामीणों ने किया हंगामा, देखें तस्वीरें

नोटबंदी के 49वें दिन बैंकों में लाइन छोटी, एटीएम में कायम

chat bot
आपका साथी