Rajasthan Political Crisis: सीएम अशोक गहलोत बोले, सत्र की तारीख आते ही हॉर्स ट्रेडिंग का ‘रेट’ बढ़ा

Rajasthan Political Crisis राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग का रेट बढ़ गया विधायकों के पास फोन आने लगे हैं। पहले 1015 और 25 करोड़ का रेट था।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 07:04 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 02:09 AM (IST)
Rajasthan Political Crisis: सीएम अशोक गहलोत बोले, सत्र की तारीख आते ही हॉर्स ट्रेडिंग का ‘रेट’ बढ़ा
Rajasthan Political Crisis: सीएम अशोक गहलोत बोले, सत्र की तारीख आते ही हॉर्स ट्रेडिंग का ‘रेट’ बढ़ा

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में चल रहे सियासी संघर्ष के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग की पुरानी रेट तो छोड़िए अब तो नए रेट आ गए। पता नहीं किस-किस ने पहली किस्त ले ली है। बागियों को लेकर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग गए हैं, उनमें से पता नहीं किन-किन लोगों ने पहली किस्त ली है। कइयों ने पहली किस्त अभी नहीं ली है। उन्होंने कहा कि जो गए हैं, उन्हें वापस आना चाहिए। गुरुवार को विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग का रेट बढ़ गया, विधायकों के पास फोन आने लगे हैं। पहले 10,15 और 25 करोड़ का रेट था, अब विधानसभा सत्र की तारीख तय होते ही अनिमिटेड हो गया। इस मामले में भाजपा एक्सपोज हो गई। भाजपा के नेता छिपकर दिल्ली जाते हैं। अगर उनके दिल्ली जाने के पीछ नीयत सही है तो छिप-छिप कर दिल्ली क्यों जा रहे हैं।

गहलोत ने कहा कि विधानसभा सत्र में फ्लोर टेस्ट होगा, कोरोना पर भी चर्चा होगी। विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति कामकाज तय करेगी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक संकट की वजह से तनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं हमेशा ऐसे ही खुश रहता हूं। उन्होंने जोड़ा कि राजस्थान देश की राजनीति का टर्निंग पॉइंट बन सकता है, अगर मीडिया साथ दे तो। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में वे विधायक भी आएं जो नाराज है, क्योंकि वे कांग्रेस के चिन्ह पर चुनाव जीते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजनीति को लेकर बसपा सुप्रीमो जो बयान दे रही हैं, वह भाजपा के इशारे पर कर रही हैं। भाजपा सीबीआई, ईडी के नाम से डरा रही है, मायावती भी इनके नाम से डर गईं।

14 अगस्त तक होटल में रहेंगे कांग्रेस विधायक

गुरुवार सुबह जयपुर के फेयरमाउंट होटल में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में तय किया गया कि पार्टी विधायक 14 अगस्त तक होटल में ही रहेंगे। 14 अगसत से विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है। उम्मीद है सीएम गहलोत सत्र के दौरान विश्वास प्रस्ताव लाएंगे। सीएम ने विधायकों ने कहा कि यदि किसी मंत्री को सरकारी कामकाज निपटाना होतो वह सचिवालय जाकर आ जाए, लेकिन रहना होटल में ही होगा। विधायकों को भी यदि आवश्यक काम होतो वे मुख्य सचेतक से अनुमति लेकर जा सकते हैं, लेकिन उन्हें वापस होटल में लौटना होगा।

विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी

राजस्थान विधानसभा सचिवालय द्वारा गुरुवार को सत्र बुलाने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई। विधानसभा सचिव प्रोमिल कुमार माथुर ने अधिसूचना जारी की। उल्लेखनीय है कि विधानसभा सत्र को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र व अशोक गहलोत सरकार के बीच कई दिनों तक खींचतान चली। उसके बाद राज्यपाल ने बुधवार रात सत्र बुलाने की अनुमति दी।

chat bot
आपका साथी