राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्वाचन को हाई कोर्ट में चुनौती

Rajasthan CM Ashok Gehlot. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्वाचन को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Sun, 01 Sep 2019 02:14 PM (IST) Updated:Sun, 01 Sep 2019 02:14 PM (IST)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्वाचन को हाई कोर्ट में चुनौती
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्वाचन को हाई कोर्ट में चुनौती

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्वाचन को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है। सरदारपुरा विधानसभा सीट से उनके निर्वाचन को रद करने की मांग करते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग, निर्वाचन अधिकारी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को समन जारी करते हुए 27 सितंबर को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं।

आरती गौतम की ओर से राजस्थान हाई कोर्ट की जोधपुर बेंच में दायर याचिका में गहलोत का चुनाव रद करने का आग्रह किया गया है । इस पर जस्टिस विनीत कुमार माथुर ने समन जारी करने के निर्देश दिए हैं। याचिकाकर्ता आरती गौतम ने कहा है कि उनके नामांकन को गलत तरीके से रद किया गया था, जिसकी वजह से वह चुनाव नहीं लड़ सकी थीं । आरती गौतम ने निर्दलीय के तौर पर नामांकन-पत्र दाखिल किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत जिस घोषणा पत्र के आधार पर चुनाव जीते हैं, उसमें प्रलोभन दिया गया था। इस वजह से गहलोत का सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचन रद किया जाना चाहिए।

याचिकाकर्ता के वकील डॉ. पीसी जैन ने बताया कि गहलोत और निर्वाचन अधिकारी को आरती गौतम की याचिका पर नोटिस जारी किया गया है। मामले में अगली सुनवाई 27 सितंबर को होगी।

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी