Coronavirus: अशोक गहलोत ने सांसदों व विधायकों से कोरोना को लेकर की चर्चा, कहा-लोगों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा

Coronavirus प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से एक दिन पहले सीएम अशोक गहलोत ने सभी जिलों की जरूरतों की जानकारी हासिल की।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 10 May 2020 10:56 PM (IST) Updated:Sun, 10 May 2020 10:56 PM (IST)
Coronavirus: अशोक गहलोत ने सांसदों व विधायकों से कोरोना को लेकर की चर्चा, कहा-लोगों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा
Coronavirus: अशोक गहलोत ने सांसदों व विधायकों से कोरोना को लेकर की चर्चा, कहा-लोगों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा

जागरण संवाददाता, जयपुर। Coronavirus: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को प्रदेश के सांसदों एवं विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के तीसरे फेज के समाप्त होने के बाद प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां किस तरह से शुरू की जा सके, इसको लेकर सीएम गहलोत ने सांसदों एवं विधायकों की राय लेने के साथ ही सरकार की तरफ से अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी तरीके से कोई परेशाानी लोगों को नहीं आने दी जाएगी।

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से एक दिन पहले गहलोत ने सभी जिलों की जरूरतों की जानकारी हासिल की। इस दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि हर मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना करने के बजाय अपने मुद्दे भारत सरकार के समक्ष रखने की बात कही। कटारिया ने राज्य सरकार के कई कार्यों की तो प्रशंसा की, लेकिन यह कहना ठीक नहीं है कि केंद्र सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोई साथ नहीं दिया। कटारिया ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे डॉक्टर्स व पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

गहलोत ने अधिकारियों को जरूरतमंदों को आवश्यक सुविधाएं पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी का प्रबंध करने का मामला भी उठा तो गहलोत ने कहा पानी का कंटेंजेंसी प्लॉन बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान कुछ सांसद एवं विधायकों ने विदेश में फंसे स्टूडेंट्स को सही तरह से अपने घर मे लाने का आग्रह किया। कुछ ने प्रदेश के विभिन्न शहरों में रह रहे कश्मीर के लोगों को सुरक्षित तरह से उनके घर पहुंचाने का सुझाव दिया। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी