काउंटर टेरेरिज्म कांफे्रंस का उद्घाटन करेंगे राष्ट्रपति

जयपुर के होटल क्राउन प्लाजा में दो और तीन फरवरी को आयोजित होने जा रही काउंटर टेरेरिज्म कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी करेंगे। मुखर्जी सेना के विमान से 2 फरवरी को शाम 5 बजे जयपुर पहुंचेंगे।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 31 Jan 2016 02:11 AM (IST) Updated:Sun, 31 Jan 2016 02:17 AM (IST)
काउंटर टेरेरिज्म कांफे्रंस का उद्घाटन करेंगे राष्ट्रपति

जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। जयपुर के होटल क्राउन प्लाजा में दो और तीन फरवरी को आयोजित होने जा रही काउंटर टेरेरिज्म कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी करेंगे। मुखर्जी सेना के विमान से 2 फरवरी को शाम 5 बजे जयपुर पहुंचेंगे। कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के बाद मुखर्जी शाम 7.30 बजे दिल्ली लौट जाएंगे।

काउंटर टेरेरिज्म कॉन्फ्रेंस में प्रणव मुखर्जी के अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, रेल मंत्री सुरेश प्रभु, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव जयशंकर, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत रक्षा मामलों से जुड़े देश और विदेश के विशेषज्ञ शामिल होंगे। कॉन्फ्रेंस इंडिया फाउंडेशन और राज्य सरकार के सहयोग से आयोजित की जा रही है।

chat bot
आपका साथी