बूचड़खाने बंद होने से लोग बेरोजगार हो जाएंगे : अठावले

केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि बूचड़खाने बंद नहीं करने चाहिए। इससे लोग बेरोजगार हो जाएंगे।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Fri, 31 Mar 2017 12:36 AM (IST) Updated:Fri, 31 Mar 2017 12:44 AM (IST)
बूचड़खाने बंद होने से लोग बेरोजगार हो जाएंगे : अठावले
बूचड़खाने बंद होने से लोग बेरोजगार हो जाएंगे : अठावले

जागरण संवाददाता, जयपुर। केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने उप्र में बूचड़खानों पर हो रही कार्रवाई पर कहा कि हिंदू धर्म में गाय का महत्व है और 1976 में कानून बना कि गो हत्या प्रतिबंधित है। गाय की हत्या नहीं होनी चाहिए, लेकिन बूचड़खाने भी बंद नहीं करने चाहिए। इससे लोग बेरोजगार हो जाएंगे। इस बारे में उप्र सरकार को विचार करना चाहिए।

योगी सरकार के फरमान का असर, चाय बेचने को मजबूर हैं मीट व्यवसायी

 माउंट आबू में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि की 80वीं वर्षगांठ के समापन समारोह में शामिल होने आए अठावले ने पत्रकारों से बातचीत में शिवसेना सांसद रविन्द्र गायकवाड़ के एयर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट करने के मामले में कहा कि उनको किसी के साथ मारपीट नहीं करनी चाहिए थी, लेकिन एयर इंडिया का रवैया भी ठीक नहीं है। एयर इंडिया को एक सांसद पर इस तरीके से बैन नहीं लगाना चाहिए। इससे पूर्व भी एयर इंडिया में मारपीट के मामले सामने आए लेकिन किसी पर बैन नहीं लगाया गया। गायकवाड़ की ओर से की गई मारपीट का हम समर्थन नहीं करते। उनको कुछ समस्या थी तो लोकसभा में आकर कहना चाहिए था।

मस्तान का विवादास्पद बयान- बूचड़खाना खोलना हमारा संवैधानिक अधिकार

झारखंड में लगने लगे अवैध बूचड़खानों पर ताले

लाइसेंस वालों का उत्पीड़न नहीं पर अवैध बूचडख़ानों पर कार्रवाई

chat bot
आपका साथी