Murder of Youth: दिवाली पर पटाखों को लेकर विवाद में अलवर में युवक को गाड़ी से कुचला

Murder of youth. पटाखों को लेकर विवाद में युवक को गाड़ी से कुचला दिया गया। घटना राजस्थान के अलवर की है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Mon, 28 Oct 2019 04:00 PM (IST) Updated:Mon, 28 Oct 2019 04:00 PM (IST)
Murder of Youth: दिवाली पर पटाखों को लेकर विवाद में अलवर में युवक को गाड़ी से कुचला
Murder of Youth: दिवाली पर पटाखों को लेकर विवाद में अलवर में युवक को गाड़ी से कुचला

जयपुर, जेएनएन। राजस्थान के अलवर जिले के नीमराणा में दिवाली पर पटाखों को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गाड़ी से कुचल कर मार दिया गया। इस घटना में तीन अन्य घायल भी हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक, अलवर जिले के नीमराणा की तला की ढाणी में दिवाली की रात यह घटना हुई। यहां पटाखों को लेकर दो परिवारों में विवाद हो गया था। इसी बीच, एक पक्ष ने कुछ बदमाशों को बुला लिया। बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए आते ही पहले फायरिंग की और बाद में दूसरे पक्ष के लोगों से जमकर मारपीट की। इसी दौरान वे युवक सुरेंद्र यादव को गाड़ी के नीचे कुचलकर वहां से फरार हो गए। परिजनों ने घायल हुए सुरेंद्र यादव को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान सुरेंद्र यादव की मौत हो गई और पूरे गांव का माहौल ही बदल गया। इस घटना के बाद लोगों में खौफ है। क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ने से लोगों में रोेष है। 

पुलिस जब तक मौके पर पहुुचती बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस ने घायलों का मेडिकल करवाया और शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ में जुटी है। वहीं, बदमाशों को पकडने के लिए आस-पास के क्षेत्रों में पुलिस टीम रवाना की गई है। कई जगह पुलिस ने छापेमारी की। मगर अभी कर कोई भी आरोपित उनके हाथ नहीं लग पाया है। बताया जाता है कि पूछताछ के दौरान पुलिस को इस मामले में अहम सुराग मिले हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। 

वहीं दूसरी ओर राजस्थान में श्रद्धा और उल्लास के साथ दिवाली मनाई गई। प्रदेश में कुछ जगहों पर पटाखे फोड़ने के दौरान कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी