हार्दिक पटेल ने पुलिस थाने में दी हाजिरी

हार्दिक पटेल पूर्व विधायक पुष्कर डांगी एवं चार कारों में सवार उनके समर्थकों ने टोल शुल्क नहीं देने को लेकर देलवाड़ा थाने पहुंचे।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 15 Jan 2017 06:27 AM (IST) Updated:Sun, 15 Jan 2017 06:37 AM (IST)
हार्दिक पटेल ने पुलिस थाने में दी हाजिरी
हार्दिक पटेल ने पुलिस थाने में दी हाजिरी

जयपुर, जागरण संवाद केन्द्र। राष्ट्रीय राजमार्ग आठ के फोरलेन पर राजसमंद के नेगडिय़ा में टोल प्लाजा पर टोल शुल्क नहीं देने एवं टोलकर्मियों को धमकाने के मामले में गुजरात पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को देलवाड़ा पुलिस थाने में हाजिरी दी। पुलिस पूछताछ में उन्होंने कहा कि वह तो कार में बैठा थे और शीशे बंद होने से न तो कुछ सुना और न ही वह कुछ बोला। टोल प्लाजा पर क्या हुआ। इसके बारे में उन्हें कोई पता नहीं। मामले में मावली पूर्व विधायक पुष्कर डांगी सहित दर्जनभर लोगों के बयान अब भी लंबित है। देलवाड़ा पुलिस थाना प्रभारी समीउल्ला खां ने बताया कि टोल प्लाजा नेगडिय़ा के कपिलदेव ने 21 जुलाई 2016 को रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में आरोप था कि हार्दिक पटेल पूर्व विधायक पुष्कर डांगी एवं चार कारों में सवार उनके समर्थकों ने टोल शुल्क नहीं देने को लेकर अभद्रता की और धमकी दी कि भविष्य मं कभी भी उनसे इस रास्ते से गुजरने पर टोल शुल्क मांगा तो टोल प्लाजा ही उठा ले जाएंगे। घटना के बाद टोलकर्मियों ने घटना के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस थाने को उपलब्ध कराई। पुलिस ने जांच करते हुए गुजरात में पटेल आंदोलन के अग्रणी नेता हार्दिक को देलवाड़ा थाने में पूछताछ के लिए तलब किया। इस पर हार्दिक शनिवार दोपहर देलवाड़ा थाने पहुंचे।

chat bot
आपका साथी