राजनीतिक आंदोलन से जुड़े मुकदमे वापस लेगी सरकार

नेताओं पर राजनीतिक आंदोलनों और जनता के मुद्दों पर किए गए आंदोलनों में बने मुकदमों को राजस्थान सरकार वापस लेगी।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2015 12:36 AM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2015 12:43 AM (IST)
राजनीतिक आंदोलन से जुड़े मुकदमे वापस लेगी सरकार

जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। नेताओं पर राजनीतिक आंदोलनों और जनता के मुद्दों पर किए गए आंदोलनों में बने मुकदमों को राजस्थान सरकार वापस लेगी।

गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने राज्य विधानसभा में भाजपा विधायक निर्मल कुमावत के पूरक सवाल के जवाब में मुकदमे वापस लेने की घोषणा की। कटारिया ने कहा कि अब तक 125 राजनीतिक मामलों और आंदोलनों से जुड़े मुकदमों को वापस लिया जा चुका है।

कांग्रेस विधायक गोविन्द डोटासरा ने जनप्रतिनिधियों पर लगे मुकदमों में कार्यवाही की धीमी रफ्तार पर सवाल उठाए। डोटासरा का कहना था कि 90 दिन में चालान का नियम है लेकिन सीआईडी सीबी में यह अनिवार्यता नहीं होने से जनप्रतिनिधियों पर लगे मुकदमों की पैंडेंसी बढ़ती जा रही है।

कटारिया ने जवाब में कहा कि साल 1997 से 2015 तक सीआईडी सीबी में 318 मुकदमे हैं जिन पर अब तक कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी है। इनमें 101 विधायक और सांसद पर लगे मुकदमे शामिल है। कटारिया ने कहा कि सीआईडी सीबी में दर्ज 318 मुकदमों में जल्द ही जांच पूरी करके चालान पेश करेंगे।

chat bot
आपका साथी