गहलोत सरकार के मंत्रियों ने संभाला कामकाज, होगी मंत्रिमंडल की पहली बैठक

अशोक गहलोत सरकार मंत्रिमंडल की पहली बैठक शनिवार सुबह 11 बजे शासन सचिवालय में होगी। इस बैठक में सरकार के आगामी कामकाज कें एजेंडे पर चर्चा होगी।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 28 Dec 2018 10:06 AM (IST) Updated:Fri, 28 Dec 2018 10:07 AM (IST)
गहलोत सरकार के मंत्रियों ने संभाला कामकाज, होगी मंत्रिमंडल की पहली बैठक
गहलोत सरकार के मंत्रियों ने संभाला कामकाज, होगी मंत्रिमंडल की पहली बैठक

जयपुर, जागरण संवाददाता।  राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के अधिकांश मंत्रियों ने गुरूवार को शासन सचिवालय पहुंचकर अपना-अपना कामकाज संभाल लिया। मंत्रियों ने अधिकारियों की बैठक लेकर सरकार की प्राथमिकताएं भी बताई ।

उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कामकाज संभालने के बाद कहा कि सब मिलकर काम करेंगे। जनघोषणा पत्र में किए गए वादे पूरे किए जाएंगे। आम लोगों को कल्याणकारी सरकार दी जाएगी। सचिन पायलट के कामकाज संभालने के बाद नए मंत्रियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया।

एक के बाद एक मंत्री आए और अपना कार्यभार संभाला। इस दौरान मंत्रियों के नजदीकी समर्थक भी वहां मौजूद रहे। कार्यभार ग्रहण करते समय सभी मंत्री जोश में दिखे। कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल, विश्वेन्द्र सिंह, डॉ. बीडी कल्ला,चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा,राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी, ममता भूपेश और अर्जुन सिंह बामणिया समेत अधिकांश मंत्रियों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। वहीं कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना, परसादीलाल मीणा और राज्यमंत्री अशोक चांदना शु्क्रवार को पदभार संभालेंगे।

कैबिनेट की पहली बैठक कल

अशोक गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक शनिवार को सुबह 11 बजे शासन सचिवालय में होगी । इस बैठक में सरकार के आगामी कामकाज कें एजेंडे पर चर्चा होगी। चुनाव अभियान के दौरान सीएम ने सत्ता में आते ही घोषणा पत्र मुख्य सचिव को सौंपकर लागू कराने की जिम्मेदारी तय करने की बात कही थी,उसी के तहत बैठक में निर्णय होगा ।  

chat bot
आपका साथी