Rajasthan: लोन के नाम पर अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 23 गिरफ्तार

Fake international call center. अमेरिका में बैठे लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरोह के 23 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 12:54 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 02:53 PM (IST)
Rajasthan: लोन के नाम पर अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 23 गिरफ्तार
Rajasthan: लोन के नाम पर अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 23 गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जयपुर। Fake international call center. अमेरिका में बैठे लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरोह का खुलासा किया गया है। पुलिस ने गिरोह में शामिल 23 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही प्रदेशभर में ऐसे गिरोह के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपितों ने जयपुर में दो सेंटर बना रखे थे और इनका चंडीगढ़ के एक सेंटर के साथ तालमेल था। आरोपित यैलो पेजेज पर अमेरिकी नागरिकों की डिटेल देखते थे और फिर उन्हे एक सॉफ्टवेयर अपलोड कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से लोन देने का वायस मैसेज भेजते थे।

ऑनलाइन रिकॉल आने पर कम ब्याज दर पर लोने देने का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते और फिर लोन स्वीकृत होने के नाम पर उनसे चेक, मनीग्राम या गिफ्ट कार्ड के माध्यम से पैसे लेते थे। जयपुर पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर में पकड़े गए दोनों फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर्स सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक चलाते थे। इन दोनों सेटर्स पर उन युवाओं को ही नौकरी पर रखा गया था, जिन्होंने नौकरी डॉट कॉम के माध्यम से रोजगार तलाशा था। फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाले युवाओं को नौकरी पर रख कर उन्हें 15 से 20 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाता था।

अत्याधुनिक उपकरण बरामद 

जयपुर के श्याम नगर और मानसरोवर में पकड़े गए इन दोनों कॉल सेंटर्स का संबंध चंडीगढ़ के मोहाली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित स्काईरल सर्विसेज लिमिटेड से था। दोनों कॉल सेंटर्स के सरगना अहमदाबाद निवासी करण सिंह और कुनाल शर्मा पकड़े गए,वहीं महमूद खान, रशीद खान और रमजान खान फरार होने में कामयाब हो गए। अन्य पकड़े गए लोगों में अहमदाबाद निवासी मोहम्मब सोयब, अल्पेश, धीरज, मीत भट्ट, नरेंद्र पुरोहित, रविंद्र और मध्य प्रदेश, निवासी हिमांशु सोनी, मिजोरम निवासी लालरामहलुना, राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी लोकेंद्र सिंह, सिरोही निवासी खुशवंत सिंह, जयपुर निवासी जितेंद्र मिश्रा, पुलकित भाटिया, मोहम्मद हैदर, मुख्तार अंसारी, मोहम्मद साजिद, राहुल एवं सुधांशु प्रताप सिंह, यूपी के इलाहबाद निवासी शाहनवाज, आशीष उप्रेती और अनु शामिल है। पुलिस ने इनके पास से 25 कंप्यूटर, तीन लैपटॉप, 25 मोबाइल, दो लग्जरी कार सहित कई सामाजन जब्त किया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले राजस्थान पुलिस ने जोधपुर और उदयपुर में भी फर्जी कॉल सेंटरों पर छापामार कार्रवाई कर कई लोगों को गिरफ्तार किया था। वहां भी इन कॉल सेंटर्स के जरिए रैकेट बनाकर विदेशी लोगों को फंसाकर उनसे ठगी की जा रही थी। अब जयपुर में हुई कार्रवाई ने यह साफ कर दिया कि प्रदेश में इनकी जड़ें बहुत गहरी हो चुकी हैं। वहीं, जयपुर में संचालित हो रहे ठगी के इन कॉल सेंटर्स की स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगने से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी