जयपुर में 6 अप्रैल से नहीं चल सकेंगे डीजल के ऑटो

जयपुर के पुराने शहर (परकोटे) में अब 6 अप्रैल से डीजल ऑटो नहीं चल सकेंगे। जयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के मद्देनजर यह निर्णय किया गया है। जो बच्चे डीजल ऑटो से स्कूल जाते हैं, उन्हें परिवहन का नया विकल्प तलाशना पड़ेगा।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 04 Apr 2016 03:32 AM (IST) Updated:Mon, 04 Apr 2016 04:39 AM (IST)
जयपुर में 6 अप्रैल से नहीं चल सकेंगे डीजल के ऑटो

जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। जयपुर के पुराने शहर (परकोटे) में अब 6 अप्रैल से डीजल ऑटो नहीं चल सकेंगे। जयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के मद्देनजर यह निर्णय किया गया है। जो बच्चे डीजल ऑटो से स्कूल जाते हैं, उन्हें परिवहन का नया विकल्प तलाशना पड़ेगा। विभाग ने प्रस्ताव तैयार करके जिला कलेक्टर को अधिसूचना के लिए भेज दिया है। कलेक्टर ने 6 अप्रैल से परकोटे में डीजल ऑटो रिक्शा संचालन पर रोक लगा दी है।

कलेक्टर कृष्ण कुणाल ने बताया कि परकोटे में डीजल ऑटो रिक्शा रोक के लिए गजट नोटिफिकेशन 19 मार्च को निकाल दिया। गजट नोटिफिकेशन के लिए गवर्मेंट प्रेस भेज दिया है। इसके जारी होने के साथ ही परकोटे में डीजल ऑटो नहीं चलने दिए जाएंगे। स्कूल के बच्चों के लिए भी अभिभावकों को अन्य विकल्प देखना पड़ेगा। उम्मीद हे कि 5 अप्रैल को गजट नोटिफिकेशन प्रिंट हो जाएगा और 6 अप्रैल से डीजल ऑटो रिक्शा पर पाबंदी लग जाएगी।

उल्लेखनीय है कि इस निर्णय से 9000 आटो चालक प्रभावित होंगे। आटो बंद होने के बाद अब ई-रिक्शा या फिर पेट्रोल की वैन ही यात्रियों के परिवहन के लिए काम आ सकेंगे।

chat bot
आपका साथी