Rajasthan: पुलिस कार्रवाई नहीं करने के एवज में रिश्वत लेने के आरोप में सिपाही गिरफ्तार

Rajasthan एसीबी प्रतापगढ़ ने शनिवार को अरनोद थाने के एक सिपाही को चौदह सौ रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह राशि उसने आपसी विवाद के मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं करने के एवज में ली थी।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sat, 10 Jul 2021 09:56 PM (IST) Updated:Sat, 10 Jul 2021 09:56 PM (IST)
Rajasthan: पुलिस कार्रवाई नहीं करने के एवज में रिश्वत लेने के आरोप में सिपाही गिरफ्तार
पुलिस कार्रवाई नहीं करने के एवज में रिश्वत लेने के आरोप में सिपाही गिरफ्तार। फाइल फोटो

उदयपुर, संवाद सूत्र। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) प्रतापगढ़ ने शनिवार को अरनोद थाने के एक सिपाही को चौदह सौ रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह राशि उसने आपसी विवाद के मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं करने के एवज में ली थी। अरनोद थाने के सिपाही जोधपुर जिले के फलौदी निवासी शिवसिंह पुत्र जबर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ जाम्बूरेल-अरनोद निवासी लक्ष्मण मीणा तथा रामलाल मीणा ने शिकायत दर्ज कराई थी। बताया गया कि आपसी विवाद के मामले के एवज में पुलिस कार्रवाई नहीं करने के एवज में सिपाही शिव सिंह ने उनसे दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। हालांकि बाद में वह दो हजार रुपये लेने पर सहमत हो गया। कुछ दिन पहले उसने पांच सौ रुपये ले लिए थे और पंद्रह सौ रुपये लेकर शनिवार को बुलाया था। शनिवार को शिकायतकर्ता लक्ष्मण मीणा ने पंद्रह सौ रुपये सिपाही शिव सिंह को सौंपे, लेकिन उसने उसमें से सौ रुपये पेट्रोल भराने के लिए वापस लक्ष्मण मीणा को दे दिए थे। इस तरह उसने चौदह सौ रुपये रिश्वत के तौर पर लिए थे। संकेत मिलते ही पहले से तैयार एसीबी की टीम ने सिपाही शिव सिंह को गिरफ्तार कर उससे रिश्वत राशि बरामद कर ली।

दुष्कर्म के आरोपितों को जेल भेजा

प्रतापगढ़ जिले के घंटाली थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में दस महीने से फरार आरोपित घंटाली निवासी शांतिलाल मीणा पुत्र अर्जुन मीणा को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मजदूरी के बहाने क्षेत्र की एक युवती को अहमदाबाद ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में पुलिस शांतिलाल की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार रात उसके गांव लौटने की सूचना मिली थी। शनिवार दोपहर आरोपित शांतिलाल को अदालत में पेश किया था। जहां पीठासीन अधिकारी ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के आदेश दिए। गौरतलब है कि इससे पहले भी एसीबी ने रिश्वत लेने के आरोप में विभिन्न स्थानों से कई लोगों को गिरफ्तार किया है। 

chat bot
आपका साथी