Rajasthan: लॉकडाउन से प्रभावित जनता के खाते में रुपये ट्रांसफर करने की मांग उठाएंगे कांग्रेसी

Rajasthan congress. सचिन पायलट सहित अन्य कांग्रेसी फेसबुक लाइव ट्वीट के जरिए लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के खातों में रुपये ट्रांसफर करने की मांगें उठाएंगे।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:52 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 09:52 PM (IST)
Rajasthan: लॉकडाउन से प्रभावित जनता के खाते में रुपये ट्रांसफर करने की मांग उठाएंगे कांग्रेसी
Rajasthan: लॉकडाउन से प्रभावित जनता के खाते में रुपये ट्रांसफर करने की मांग उठाएंगे कांग्रेसी

जागरण संवाददाता, जयपुर। Rajasthan congress. राजस्थान में कांग्रेस ने केंद्र सरकार से इनकम टैक्स नहीं देने वाले हर व्यक्ति के खाते में 10 हजार रुपये ट्रांसफर करने की मांग तेज कर दी है। गुरुवार को कांग्रेस देश भर में सोशल मीडिया के माध्यम से मांग को उठाएगी। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता फेसबुक लाइव, ट्वीट के जरिए लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के खातों में 10 हजार रुपये ट्रांसफर करने सहित तीन मांगें उठाएंगे। एआईसीसी से निर्देश मिलने के बाद सभी पार्टी नेताओं को इस मुहिम में लगा दिया है।

पायलट ने केंद्र सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार को सत्ता में आए 6 साल हो गए। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री उपलब्धियां बताने के लिए ऑनलाइन रैलियां और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। यह वक्त उपलब्धियां बताने का नहीं है, लोगों के आंसू पोंछने और उन्हें राहत पहुंचाने का है। मदद और सलाह लेने से कोई छोटा नहीं हो जाता, लेकिन केंद्र और बीजेपी इस पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि मनरेगा में रोजगार के दिन केंद्र 100 दिन से बढ़ाकर 200 दिन करे। 

गौरतलब है कि प्रवासी मजदूरों के आने के बाद प्रदेश के 33 में से 32 जिलों में कोरोना संक्रमण फैला है। सबसे अधिक 1902 केस जयपुर में सामने आए हैं। अजमेर में 310, अलवर में 51, बांसवाड़ा में 85, बाड़मेर में 92, बांरा में 8, भरतपुर में 153, भीलवाड़ा में 134, बीकानेर में 94, चित्तौड़गढ़ में 175, चूरू में 85, दौसा में 46, धौलपुर में 43, डूंगरपुर में 332, गंगानगर में 5, हनुमानगढ़ में 21, जैसलमेर में 68, जालौर में 154, झालावाड़ में 135, झुंझुनूं में 98, जोधपुर में 1311, करौली में 12, कोटा में 414, नागौर में 416, पाली में 381, प्रतापगढ़ में 13, राजसमंद में 135, सवाईमाधोपुर में 19, सीकर में 158, टोंक में 159, सिरोही में 139, उदयपुर में 517 व बीएसएफ के 50 जवान संक्रमित हुए और ईरान से एयरलिफ्ट कर लाए गए 61 पॉजिटिव सामने आए थे।

chat bot
आपका साथी