Rajasthan: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सौर उर्जा से रोशन होगी बीएसएफ की चौकियां

सर्दी में पाकिस्तान की तरफ से घुपसैठ की आशंका अधिक हो जाती है। इसी आशंका को देखते हुए बीएसएफ के जवान पहले से अधिक सक्रिय हो गए है। कैमल और व्हीकल पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 02:17 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 02:17 PM (IST)
Rajasthan: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सौर उर्जा से रोशन होगी बीएसएफ की चौकियां
Rajasthan: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सौर उर्जा से रोशन होगी बीएसएफ की चौकियां

जयपुर, जागरण संवाददाता। पाकिस्तान से सटे राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है। जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगांगनगर जिलों में हल्की सर्दी का अहसास होते ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

सर्दी में पाकिस्तान की तरफ से घुपसैठ की आशंका अधिक हो जाती है। इसी आशंका को देखते हुए बीएसएफ के जवान पहले से अधिक सक्रिय हो गए है। अगले कुछ दिनों कैमल और व्हीकल पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। एक तरफ जहां बीएसएफ के जवान सुरक्षा में तैनात है। वहीं पाकिस्तान से सटी राजस्थान की 1070 किलोमीटर की सीमा पर अब सौर उर्जा से रोशनी फैलाने की कवायद चल रही है। सीमा के निकट खाली पड़ी जमीन पर सौर उर्जा पार्क विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। सीमावर्ती क्षेत्रों में सोलर प्लांट विकसित किए जाएंगे, जहां से बिजली पैदा करके सीधे डेडिकेटेड फीडर्स के माध्यम से फ्लड लाइटों तक पहुंचाई जाएगी। इन इलाकों में फिलहाल जोधपुर विधुत वितरण के माध्यम से बिजली पहुंचाई जा रही है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हर माह करीब 40 लाख यूनिट बिजली खर्च होती है। इसका मासिक बिल 3 करोड़ तक आता है। राज्य के उर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बताया कि पिछले दिनों केंद्रीय उर्जा राज्यमंत्री आर. के. सिंह ने सीमावर्ती इलाकों में सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने को लेकर बात की थी।

उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में इसको लेकर योजना तैयार हो जाएगी। प्रारंभिक तौर यह बात सामने आई है कि बीएसफ की प्रत्येक सीमा चौकी पर 1.5 किलोवाट का ब्रेनी इको सौर इंवर्टर लगाया जाएगा, जिसमें 500 मेगावाट सोलर पैनल और बैटरी होती है। इसके माध्यम से रोशनी के साथ ही दो से तीन पंखे भी चलाए जा सकेंगे। कल्ला ने बताया कि केंद्रीय नवीन एवं नवीनीकरण उर्जा मंत्रालय राज्य सरकार के सहयोग से सीमा के निकट खाली पड़ी जमीन पर सौर उर्जा पार्क भी विकसित करना चाहता है। इसके लिए राज्य सरकार जमीन उपलब्ध कराने को तैयार है। 

chat bot
आपका साथी