विधानसभा क्षेत्र और जिलों में प्रभारी नियुक्त करेगी भाजपा

राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों और 33 जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति करेगी।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Wed, 04 Jul 2018 02:23 PM (IST) Updated:Wed, 04 Jul 2018 02:23 PM (IST)
विधानसभा क्षेत्र और जिलों में प्रभारी नियुक्त करेगी भाजपा
विधानसभा क्षेत्र और जिलों में प्रभारी नियुक्त करेगी भाजपा
जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों और 33 जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति करेगी। जुलाई के अंतिम सप्ताह तक इन प्रभारियों की नियुक्ति कर दी जाएगी।

ये प्रभारी अगस्त के पहले सप्ताह से अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में पहुंच जाएंगे और चुनाव सम्पन्न होने तक वहीं रहेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी.सतीश,प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और प्रदेश संगठन महामंत्री ने इन प्रभारियों की सूची तैयार कर ली है।

अगले कुछ दिनों में जयपुर में इन प्रभारियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। प्रभारियों को पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आरएसएस के स्वयंसेवकों को सक्रिय रखते हुए मतदाताओं के निरंतर सम्पर्क में रहने का दायित्व सौंपा जाएगा।

नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं को फिर से साथ जोड़ने सहित चुनाव को लेकर सभी तरह का महत्वपर्ण फीडबैक प्रदेश नेतृत्व को समय-समय पर देते रहेंगे ।  

chat bot
आपका साथी