बांसवाड़ा का सपूत कुपवाड़ा में हुआ शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाक सैनिकों की गोलीबारी के दौरान शुक्रवार को बांसवाड़ा का जवान हर्षित भदौरिया (23) शहीद हो गया।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 13 Nov 2016 03:31 AM (IST) Updated:Sun, 13 Nov 2016 03:40 AM (IST)
बांसवाड़ा का सपूत कुपवाड़ा में हुआ शहीद

जयपुर, जागरण संवाद केन्द्र। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाक सैनिकों की गोलीबारी के दौरान शुक्रवार को बांसवाड़ा का जवान हर्षित भदौरिया (23) शहीद हो गया। भदौरिया का परिवार मूलतया उत्तर प्रदेश के आगरा का है और उसके पिता राजकुमार भदौरिया 1994 से बांसवाड़ा की एक कपड़ा मिल में कार्यरत है।

एलओसी पर इन दिनों पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही है। पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार शाम भी गोलीबारी जारी थी। कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में गोलीबारी का भारत की ओर से भी जवाब दिया जा रहा था। बीएसएफ की रेजिमेंट 1851 के जवान हर्षित भी वहां तैनात थे। गोलीबारी में उनकी गर्दन पर गोलियां लगीं, जिसमें वे शहीद हो गए।

हर्षित मोर्टार चलाने में एक्सपर्ट थे। शहीद हर्षित की पार्थिव देह रविवार को पहुंचेगा और फिर अंतिम संस्कार किया जाएगा। पठानकोट में प्रशिक्षण के बाद भदौरिया एक माह पहले ही कुपवाड़ा में तैनात हुए थे।

पढ़ें:किसानों की जागरुकता के कार्यक्रम ‘ग्राम 2016’ में पहुंची सीएम वसुंधरा

chat bot
आपका साथी