प्रचंड गर्मी से त्रस्त आसाराम ने जताई केरल जाने की इच्छा

नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीडऩ के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम ने जेल में भीषण गर्मी से परेशान होकर अब केरल जाने की इच्छा व्यक्त की है ताकि उनका वहां पर इलाज हो सके।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 22 May 2016 02:57 AM (IST) Updated:Sun, 22 May 2016 03:03 AM (IST)
प्रचंड गर्मी से त्रस्त आसाराम ने जताई केरल जाने की इच्छा

जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीडऩ के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम ने जेल में भीषण गर्मी से परेशान होकर अब केरल जाने की इच्छा व्यक्त की है ताकि उनका वहां पर इलाज हो सके।

कोर्ट से बाहर निकलते समय आसाराम ने कहा कि जोधपुर में इन दिनों पड़ रही गर्मी ने उनकी सेहत बिगाड़ रखी है। भीषण गर्मी के कारण उनके सिर में हमेशा दर्द बना रहता है। हालांकि कुछ दिन पूर्व उन्होंने सिर दर्द का कारण जेल में लगे जैमर को बताया था। उन्होंने कहा था कि उनकी बीमारियों का इलाज सिर्फ केरल में ही आयुर्वेद पद्धति से संभव है। उन्होंने बताया कि केरल के प्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक राघवन दो दिन पूर्व जेल में उनकी जांच कर गए है। राघवन ने उनसे कहा कि यदि वे केरल आ जाए तो उनका बेहतर तरीके से इलाज हो सकता है।

आसाराम को हमेशा की तरह शनिवार को भी पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल से कोर्ट लेकर आई। कोर्ट से वापस जेल ले जाने के दौरान बाहर निकलते ही एक समर्थक पुलिस सुरक्षा को दरकिनार कर उनके वाहन से लटक गया। यह समर्थक काफी दूरी तक वाहन से लटका रहा और आसाराम से कुछ बात करता रहा। इस बीच पुलिस उसके पीछे भागती तब तक वह वाहन से कूद कर वहां से भाग निकला। पुलिस ने उसका काफी पीछा किया लेकिन वह उसके हाथ नहीं लगा।

बुद्ध पूर्णिमा के कारण शनिवार को उनके समर्थक काफी संख्या में जोधपुर पहुंचे थे। कोर्ट के बाहर आसाराम के पास पहुंचने लगे समर्थकों को हटाने के लिए पुलिस को काफी परेशानी हुई। कुछ समर्थक तो आसाराम के वाहन के आगे सड़क पर लेट गए।

chat bot
आपका साथी