Rajasthan: उदयपुर में युवती से सामूहिक दुष्कर्म के सभी छह आरोपित गिरफ्तार

Arrested In Misbehavior. उदयपुर में युवती से सामूहिक दुष्कर्म के सभी छह आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Fri, 06 Mar 2020 05:54 PM (IST) Updated:Fri, 06 Mar 2020 05:54 PM (IST)
Rajasthan: उदयपुर में युवती से सामूहिक दुष्कर्म के सभी छह आरोपित गिरफ्तार
Rajasthan: उदयपुर में युवती से सामूहिक दुष्कर्म के सभी छह आरोपित गिरफ्तार

उदयपुर, जेएनएन। Arrested In Misbehavior. राजस्थान के उदयपुर में  पिछले दिनों हुए सामूहिक दुष्कर्म के सभी आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को उदयपुर पुलिस पांच आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफल रही, जबकि वारदात के मुख्य आरोपित को घटना के दूसरे दिन गिरफ्तार कर चुकी थी। सभी आरोपित 19 से 21 वर्ष के हैं। वारदात के जो दो मुख्य आरोपित हैं, दोनों हिस्ट्रीशीटर हैं, जबकि अन्य आरोपितों का रिकार्ड आपराधिक है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को वारदात के मुख्य आरोपित हिरणमगरी सेक्टर पांच निवासी फरदीन उर्फ गाजा (19 ) पुत्र सईद खान, मल्लातलाई निवासी मोइन उर्फ दुर्री (20) पुत्र यूसुफ, सरफराज उर्फ छोटा मेवाती (20) पुत्र जमील खान, सज्जननगर कच्ची बस्ती निवासी फैयाज पुत्र मोहम्मद अजीज खान (21) और भीलवाड़ा निवासी शाहरूख उर्फ निजामुद्दीन (21) पुत्र मोईनुद्दीन शेख को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस पुलां निवासी गौरव सिंह (20) पुत्र इन्द्र सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर चुकी है, जो पुलिस हिरासत में चल रहा है। इनमें से मुख्य आरोपित फरदीन और शाहरूख दोनों हिस्ट्रीशीटर है और बाकी सभी बदमाशों का भी आपराधिक रिकॉर्ड है।

पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने बताया कि सभी आरोपित गोवर्द्धनविलास थाना क्षेत्र की काठियावाड़ी होटल में पहले से ठहरे हुए थे। पीड़िता अपने साथी युवक के साथ यहां आई तो इन्होंने दोनों का अपहरण कर लिया। उनके साथ लूटपाट की। दोनों को रिहा करने के एवज में इवेंट कंपनी के मालिक से फिरौती की मांग की। जिसके इनकार करने के बाद आरोपितों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, वहीं युवक के साथ भी कुकृत्य किया। बताया गया कि आरोपित फरदीन के खिलाफ हत्या, लूट, चोरी, हथियार तस्करी सहित तेरह मामले दर्ज

हैं, जबकि भीलवाड़ा के शाहरूख के खिलाफ हत्या, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट आदि में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। संगीन वारदातों में भी जमानत पर रिहा होने के बाद भी वह वारदातों को अंजाम देने से नहीं डरते। इन्हीं

के साथी मोईन के खिलाफ भी आठ, मोहम्मद सरफराज के खिलाफ सात, फैयाज के खिलाफ चार संगीन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

उल्लेखनीय है कि इन आरोपितों ने रविवार रात आगरा की एक युवती और उसके सहयोगी युवक का उस समय

अपहरण कर लिया, जब काठियावाड़ी होटल से खाना खाकर बाहर निकल रहे थे। दोनों उदयपुर की एक इवेंट कंपनी में काम करते थे तथा हथियारबंद अपहरणकर्ताओं ने उनके रिहा किए जाने के एवज में इवेंट कंपनी के मालिक से फिरौती के रूप में दो लाख रुपये की मांग रखी थी। 

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी