सहकारिता मंत्री की पत्नी की कंपनी को आंध्रा बैंक ने डिफाल्टर घोषित किया

राजस्थान के सहकारिता मंत्री अजय किलक की पत्नी कमला सिंह की कंपनी पर आंध्रा बैंक की 26 करोड़ रुपए की देनदारी होने की बात सामने आई है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 04:57 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 05:00 AM (IST)
सहकारिता मंत्री की पत्नी की कंपनी को आंध्रा बैंक ने डिफाल्टर घोषित किया

जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। राजस्थान के सहकारिता मंत्री अजय किलक की पत्नी कमला सिंह की कंपनी पर आंध्रा बैंक की 26 करोड़ रुपए की देनदारी होने की बात सामने आई है। कमला सिंह की कम्पनी एचएम पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड डिफाल्टर कंपनियों में शामिल है। क्रेडिट इंफोर्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया लिमिटेड, सिबिल की सूची में इसे दूसरे स्थान पर रखा गया है। इस कंपनी पर 26 करोड़ से भी ज्यादा की राशि आंध्रा बैंक की बकाया है। इसके चलते सिबिल ने 2014 में ही इस कंपनी को विलफुल डिफॉल्टर घोषित कर दिया।

बैंक ने कंपनी की कुछ प्रॉपर्टीज का ई-आक्शन करने के आदेश भी जारी किए थे। कंपनी ने वर्ष 2012-13 में आंध्र बैंक से 24 करोड़ रुपए का लोन लिया था, लेकिन लोन लेने के बाद से ही कंपनी ने बैंक को एक भी किस्त का भुगतान नहीं किया।

इस बारे में सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक ने बताया कि मेरी पत्नी कमला सिंह के साथ अन्य लोग इस कंपनी के डायरेक्टर हैं। ये लोग हैदराबाद भी जाकर आए है। हम बैंक से रियायत मांग रहे हैं। जल्दी ही बैंक का पैसा भी भर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी