बीकानेर जिले में सड़क हादसे में 7 की मौत,15 घायल

यह भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों का अधिकांश हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया । शव दूर तक सड़क पर उछलकर गिर गए ।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Wed, 22 Nov 2017 03:39 PM (IST) Updated:Wed, 22 Nov 2017 03:39 PM (IST)
बीकानेर जिले में सड़क हादसे में 7 की मौत,15 घायल
बीकानेर जिले में सड़क हादसे में 7 की मौत,15 घायल

जयपुर,[ जागरण संवाददाता] । राजस्थान के बीकानेर जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई,वहीं 15 लोग घायल हो गए । यह हादसा एक जीप और यात्री बस के आमने-सामने टकराने से हुआ। जानकारी के अनुसार नोखा-सोमलसर मार्ग पर  मंगलवार शाम को राजस्थान लोक परिवहन सेवा की एक बस और जीप में भिडंत हो गई ।

यह भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों  वाहनों का अधिकांश हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया । शव दूर तक सड़क पर उछलकर गिर गए । हादसे में मारे गए लोगों में से कई  शव तो इतनी  बुरी तरह से कुचल गए कि उनकी पहचान होना भी मुश्किल हो गया । दो शवों के सिर धड़ से अलग हो गए ।

दूर-दूर तक गिरे शवों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से नोखा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है । जिला पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जीप तेज गति से गलत दिशा में आ रही थी और सामने से आती बस को देखकर जीप चालक ने नियंत्रण खो दिया,जिस कारण हादसा हुआ । 

chat bot
आपका साथी