मैजिक पैन के जरिये खातों से रुपए निकालने वाला गिरोह सक्रिय

जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। जयपुर में मैजिक पैन के माध्यम से लोगों के खातों से रकम निकालने वाला गिरोह

By Edited By: Publish:Thu, 11 Dec 2014 06:12 AM (IST) Updated:Thu, 11 Dec 2014 02:26 AM (IST)
मैजिक पैन के जरिये खातों से रुपए निकालने वाला गिरोह सक्रिय

जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। जयपुर में मैजिक पैन के माध्यम से लोगों के खातों से रकम निकालने वाला गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह प्रतिदिन काम आने वाली चीजों की बुकिंग के बहाने लोगों से चैक से भुगतान लेता है। चैक पर वह स्वयं की ओर से लाए गए पैन से ही राशि और नाम भरता है। इसके बाद ग्राहक से उस पर साइन करने को कहता है।

बातचीत के दौरान बदमाश पैन बदलकर ग्राहक को दूसरा पैन थमा देते हैं या ग्राहक के पैन से ही साइन लेते हैं। बदमाशों द्वारा भरी गई राशि और नाम ऐसे पैन से भरी जाती है, जिसकी स्याही कुछ देर बाद गायब हो जाती है, जबकि साइन ज्यों के त्यों रहते हैं। इस गिरोह के सदस्य चैक देने वाली व्यक्ति के पैन का उपयोग नहीं करते है। इस तरह के मामले जयपुर के आधा दर्जन पुलिस थाना क्षेत्रों में सामने आए हैं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि बदमाश जिस सिम से लोगों को फोन करते हैं, वह किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर होती है। वारदात के बाद वे अपना फोन भी स्वीच ऑफ कर देते हैं। पीडि़त के मोबाइल में खाते से ज्यादा पैसे निकलने पर वह अगर बदमाशों से संपर्क करने का प्रयास करता है तो ऐसा नहीं हो पाता। दो दिन पहले इस तरह की वारदात जयपुर के जालूपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में हुई।

थाना अधिकारी राजेश ढाका ने बताया कि दो बदमाश एक व्यक्ति से एडवांस के रूप में 4 हजार का अकाउंट पेई चैक ले गए थे। बाद में बदमाशों ने चैक में लिखी राशि से ज्यादा राशि निकाल ली। जांच जारी है।

chat bot
आपका साथी