शाही इमाम बुखारी के खिलाफ इस्तगासा

जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के खिलाफ जयपुर के एसी

By Edited By: Publish:Sun, 09 Nov 2014 05:54 AM (IST) Updated:Sun, 09 Nov 2014 02:33 AM (IST)
शाही इमाम बुखारी के खिलाफ इस्तगासा

जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के खिलाफ जयपुर के एसीएमएम कोर्ट में परिवादी रफीक खान ने इस्तगासा दायर किया है।

इस्तगासा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बयान देने और जामा मस्जिद कार्यक्रम में मोदी को न्यौता नहीं देकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बुलाने को देश में अशांति और वैमनस्यता फैलाना बताया गया है।

इस्तगासे पर सुनवाई 10 नवंबर को होगी। इसमें कहा कि 31 अक्टूबर को अखबारों में बुखारी का बयान था कि उन्होंने शरीफ को बुलाया और मोदी को न्यौता नहीं दिया है क्योंकि मुसलमान मोदी को नेता नहीं मानते।

बुखारी का बयान देश की हिन्दू-मुस्लिम एकता को खंडित करने वाला है और उन्हें आपस में लड़ाने की साजिश है जो गंभीर अपराध है। इसलिए उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करें।

chat bot
आपका साथी