नई सर्विस वालों का एक साल ही होगा प्रोबेशन पीरियड

By Edited By: Publish:Tue, 26 Aug 2014 06:22 AM (IST) Updated:Tue, 26 Aug 2014 12:56 AM (IST)
नई सर्विस वालों का एक साल ही होगा प्रोबेशन पीरियड

जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। राजस्थान सरकार में अब सरकारी नौकरी करने वालों के लिए एक वर्ष का ही प्रोबेशन पीरियड लागू होगा, अब तक नई नियुक्ति के बाद सरकारी कर्मचारी को दो वर्ष तक प्रोबेशन पर रहना पड़ता था।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में उदयपुर में सोमवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया कि राज्य के आदिवासी क्षेत्र में अब खनन पट्टे आवंटित हो सकेंगे। इस फैसले से सरकार को राजस्व मिलेगा, वहीं आदिवासी क्षेत्र में लोगों को रोजगार भी मिलेगा। काफी समय से आदिवासी क्षेत्रों में खनन पट्टों पर रोक लगी हुई थी। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों एवं अधिकारियों को अपने प्रभाव वाले जिलों का आकस्मिक दौरा करने के भी निर्देश दिए।

गौरतलब है कि वसुंधरा राजे अपने मंत्रियों एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के साथ पिछले दस दिन से राज्य के आदिवासी जिलों के दौरे पर थी। दौरे के अंतिम दिन सोमवार को उन्होंने मंत्रिमंडल की बैठक ली।

chat bot
आपका साथी