राजस्थान में छलकने लगे बांध

By Edited By: Publish:Wed, 13 Aug 2014 05:19 AM (IST) Updated:Wed, 13 Aug 2014 01:35 AM (IST)
राजस्थान में छलकने लगे बांध

जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। पिछले पांच दिन से चल रही भारी बरसात से राजस्थान के कई क्षेत्रों में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए, जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया। तेज बारिश से प्रदेश के 143 छोटे-बड़े बांध लबालब हो गए, वहीं बांरा जिले में एक मकान गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार ने मृतकों के आश्रितों को डेढ़ लाख रुपए की सहायता स्वीकृत की है।

चम्बल नदी अभी भी उफान पर है। जयपुर एवं अजमेर को पेयजल आपूर्ति करने वाले बीसलपुर बांध छलकने के स्तर पर पहुंच गया है।

बीसलपुर बांध नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम पांच बजे बांध का जलस्तर बढ़ कर 315.07 आरएल मीटर हो गया। बीसलपुर की भराव क्षमता 315.50 मीटर है और पानी की आवक को देखते हुए जल संसाधन विभाग के अधिकारी किसी भी समय बांध के गेट खोल कर बनास नदी में पानी छोड़ सकते हैं।

chat bot
आपका साथी