तरनतारन जिले में लगी 184 योद्धाओं को वैक्सीन की डोज

देश को कोरोना मुक्त बनाने के लिए चल रहे अभियान में वीरवार को विभिन्न अस्पतालों में 184 लोगों को कोरोना बाबत डोज लगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 11:47 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 11:47 PM (IST)
तरनतारन जिले में लगी 184 योद्धाओं को वैक्सीन की डोज
तरनतारन जिले में लगी 184 योद्धाओं को वैक्सीन की डोज

जागरण संवाददाता, तरनतारन : देश को कोरोना मुक्त बनाने के लिए चल रहे अभियान में वीरवार को विभिन्न अस्पतालों में 184 लोगों को कोरोना बाबत डोज लगी।

सिविल अस्पताल तरनतारन, खेमकरण, घरियाला, झब्बाल, सरहाली कलां, कसेल के अलावा शहर के गुरु नानक देव सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य सुबह दस बजे शुरू हुआ। सिविल अस्पताल में 63 लोगों को कोरोना की डोज दी गई। जबकि खेमकरण में 32, सरहाली कलां में 22 सेहत कर्मियों को टीके लगाए गए। झब्बल व गुरु नानक देव सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 7-7 लोगों को, कसेल में 11 लोगों को टीका लगाया गया। जबकि घरियाला में 42 लोगों ने कोरोना से बचाव लिए टीकाकरण करवाया।

नोडल अधिकारी डा. भारती धवन ने बताया कि सरकार की ओर से वीरवार को 6500 लोगों लिए ओर वैक्सीन भेजी गई है। वैक्सीन लगाते समय कोई डोज वेस्ट न जाए, इसके लिए जिले के सभी 19 सेंटरों को सख्त आदेश दिए गए है। डा. धवन ने कहा कि आने वाले दिनों में सेहत कर्मियों के बाद सिविल प्रशासन, पुलिस प्रशासन, मीडिया कर्मियों व सफाई कर्मियों को भी डोज दी जाएगी।

इसी तरह कोरोना को हराने के लिए कोविशील्ड टीका लगाने का अभियान पिछले पांच दिन से जारी है। वीरवार को पांचवें दिन जिले के सात सरकारी एवं निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ। निर्धारित लक्ष्य 700 का था, जबकि स्वास्थ्य विभाग 336 यानी 48 फीसद ही टीकाकरण कर पाया। यह स्थिति इसलिए बनी है क्योंकि जिले के सरकारी अस्पतालों के हेल्थ वर्कर टीकाकरण के प्रति रुचि नहीं दिखा रहे। वहीं निजी अस्पतालों में टीकाकरण की रफ्तार जारी है। इन 336 स्वास्थ्य कर्मियों में से निजी अस्पतालों में 218 का टीकाकरण हुआ, जबकि सरकारी अस्पतालों में यह संख्या महज 118 रही।

chat bot
आपका साथी