रोजगार मेला : 2400 में से एक हजार को मिली नौकरी

जागरण संवाददाता, तरनतारन : जिला स्तरीय रोजगार मेले का युवाओं द्वारा खूब लाभ लिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 07:07 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 07:07 PM (IST)
रोजगार मेला : 2400 में से एक हजार को मिली नौकरी
रोजगार मेला : 2400 में से एक हजार को मिली नौकरी

जागरण संवाददाता, तरनतारन : जिला स्तरीय रोजगार मेले का युवाओं द्वारा खूब लाभ लिया जा रहा है। यह मेला 16 नवंबर को समाप्त होने वाला था। जो अब 17 नवंबर से 20 नवंबर तक लगाया जाएगा। यह जानकारी डीसी प्रदीप सभ्रवाल ने माई भागो नर्सिग कॉलेज में चल रहे रोजगार मेले मौके उपस्थित उम्मीदवारों से कही।

डीसी ने कहा कि रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा उम्मीदवारों के इंटरव्यू करके योग्य उम्मीदवारों को सूचीबद्ध किया जाएगा। उन्होंने बेरोजगार युवाओं को अपील की कि वह इस मेले बढ़चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि 12 नवंबर से 16 नवंबर तक रोजगार मेले में 2400 लड़के लड़कियों ने भाग लिया। जिनमें इंटरव्यू उपरांत एक हजार को विभिन्न कंपनियों में नौकरी दी गई। उन्होंने आज लगाए गए मेले दौरान 200 उम्मीदवारों को मौके पर नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। डीसी सभ्रवाल ने कहा कि इस मेले दौरान अपना रोजगार शुरू करने के लिए 143 लाभार्थियों को 1.56 करोड़ रुपये के कर्ज भी मुहैया करवाए गए हैं। कांग्रेसी नेता डॉ. संदीप अग्निहोत्री ने कहा कि चुनावी मेनिफेस्टो में युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। इस वादे को अमलीजामा पहनाने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने कहा कि तरनतारन जिले में रोजगार मेले के दौरान अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं। जिसके मद्देनजर रोजगार मेले का समय बढ़ाया गया है, ताकि युवा इसका अधिक लाभ ले सकें। इस अवसर पर एडीसी जनरल संदीप ऋषि, एडीसी प्रो. राकेश कुमार, एसडीएम सुरिंदर सिंह, एलडीएम मैनेजर अमरीक सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी