सातवीं के छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाया फंदा

खालसा स्कूल बीड़ साहिब के सातवीं के छात्र ने अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर जान दे दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 11:48 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:11 AM (IST)
सातवीं के छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाया फंदा
सातवीं के छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाया फंदा

संवाद सूत्र, झब्बाल : खालसा स्कूल बीड़ साहिब के सातवीं के छात्र ने अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि आत्महत्या की वजह पता नहीं चल पाई है।

गुरदित्त सिंह (14 वर्ष) के पिता कुलवंत सिंह की 2014 में मौत हो चुकी है। वह अपनी मां सिमरन कौर व भाई गुरलाल सिंह के साथ रहता था। गुरदित्त सिंह स्कूल के होशियार बच्चों में आता था। बुधवार दोपहर सिमरन कौर किसी काम के लिए घर से बाहर गई हुई थी। इस दौरान गुरदित्त सिंह अपने छोटे भाई गुरलाल सिंह (12) के साथ खेल रहा था। खेलते-खेलते वह अचानक कमरे में चला गया। वहां पर उसने कमरे के पंखे के साथ कपड़ा डाल दिया और उससे झूलने लगा। गुरलाल ने बताया कि वह अपने भाई को ऐसा न करने लिए बार-बार कहता रहा, परंतु गुरदित्त ने उसकी बात नहीं सुनी। गुरलाल के शोर मचाने पर लोग इक्कठे हुए, लेकिन तब तक गुरदित्त सिंह की मौत हो चुकी थी।

थाना झब्बाल के ड्यूटी अफसर एएसआइ विपन कुमार ने बताया कि मौके पर जाकर शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह ने बताया कि फिल्हालआत्म हत्या का कारण सामने नहीं आया है।

chat bot
आपका साथी