परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के घेरे में धारा 144 लागू

जिले में 15 फरवरी से 30 मार्च तक सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की 10वीं व 12वीं कक्षी की परीक्षा हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 04:19 PM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 04:19 PM (IST)
परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के घेरे में धारा 144 लागू
परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के घेरे में धारा 144 लागू

संवाद सहयोगी, तरनतारन : जिले में 15 फरवरी से 30 मार्च तक सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 10वीं व 12वीं कक्षी की परीक्षा हो रही है, जिसके तहत परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के घेरे में धारा 144 लागू की गई है। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल ने दी।

उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा स्थापित किए गए समूह परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर के घेरे में किसी भी प्राइवेट व्यक्ति, व्हीकल के दाखिल होने पर पाबंदी लगाई गई है। यह आदेश 14 फरवरी से शाम पांच बजे से लेकर 30 मार्च शाम चार बजे तक लागू रहेंगे। बोर्ड की परीक्षा दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास अमन व शांति कायम रखना बहुत जरूरी है, ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा समय किसी भी मुश्किल का सामना न करना पड़े।

chat bot
आपका साथी