400 मीटर दौड़ में साहिलप्रीत सिंह ने पहला स्थान, कुश्ती में कंग स्कूल ने मारी बाजी

सरकारी एलिमेंट्री स्कूल पंडोरी तख्त मल्ल पंडोरी रण सिंह व पंडोरी सिधवां की ग्राउंड में करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 12:11 AM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 06:08 AM (IST)
400 मीटर दौड़ में साहिलप्रीत सिंह ने पहला स्थान, कुश्ती में कंग स्कूल ने मारी बाजी
400 मीटर दौड़ में साहिलप्रीत सिंह ने पहला स्थान, कुश्ती में कंग स्कूल ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, तरनतारन : ब्लॉक प्राइमरी खेल मुकाबले ब्लॉक शिक्षा अफसर प्रेम कुमार की अगुवाई में सरकारी एलिमेंट्री स्कूल पंडोरी तख्त मल्ल, पंडोरी रण सिंह व पंडोरी सिधवां की ग्राउंड में करवाए गए। इन खेल मुकाबलों में ब्लॉक के समूह सेंटर स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। विभिन्न खेलों के विजेता खिलाड़ियों को बीईओ प्रेम कुमार, सेंटर हैड टीचर शरमीली, मेहरपाल सिंह जहांगीर, रजिंदरपाल सिंह मलियां, अमनदीप कौर कंग, उंकार सिंह बंडाला, सुखविंदर सिंह धामी ने सम्मानित किया।

इस मौके 100 मीटर दौड़ में जहांगीर सेंटर के अरमानदीप सिंह पखोके ने पहला स्थान, रैषीयाणा सेंटर के गुरजंट सिंह ने दूसरा स्थान, कंग सेंटर के अर्शदीप सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह लड़कियों में पंडोरी सिधवां सेंटर की जसप्रीत कौर ने पहला स्थान, कंग सेंटर की प्रदीप कौर ने दूसरा स्थान, पंडोरी सिधवां सेंटर की रमनदीप कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर बीईओ प्रेम कुमार, सेंटर हैड टीचर मैडम शरमीली मेहरपाल सिंह जहांगीर, रजिंदरपाल सिंह मलियां, अमनदीप कौर कंग, उंकार सिंह बंडाला, सुखविंदर सिंह धामी (स्टेट अवार्डी), सतनाम सिंह, मंदीप कौर कल्ला, कंवलजीत सिंह कोट दंसधी मल्ल, राजविंदर सिंह, हरविंदर सिंह बहिला, परमिंदर कौर, अमनदीप सिंह भुल्लर, जगजीत सिंह खैहरा, गुरिदरपाल सिंह, गुरवेल सिंह, कुलजीत सिंह, जतिंदर सिंह, सुखबीर सिंह बाठ, गुरसाहिब सिंह, यादविंदर सिंह, दविंदर सिंह खैहरा, पलविंदर सिंह, गुरबिंदर सिंह, तरविंदर कौर, नवदीप कौर, दविंदर कौर, जगदीप कौर, अंजली शर्मा, पूजा राणी, किरनदीप कौर, कंवलजीत कौर, प्रभजोत कौर, हरमनप्रीत कौर, अमनदीप कौर, मनबीर कौर, मंदीप कौर आदि मौजूद थे। दौड़ मुकाबले के परिणाम

200 मीटर दौड़ में कंग सेंटर के राहुलदीप सिंह ने पहला स्थान, हुसनप्रीत सिंह ने दूसरा स्थान व जहांगीर सेंटर के हरमनप्रीत सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कियों में पंडोरी गोला सेंटर की अनुप्रीत कौर ने पहला स्थान, पंडोरी सिधवां सेंटर की रूपा ने दूसरा स्थान, कंग सेंटर की हरप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

400 मीटर दौड़ में पंडोरी गोला सेंटर के साहिलप्रीत सिंह ने पहला स्थान, कोटली सेंटर के प्रभजीत सिंह ने दूसरा स्थान, कंग सेंटर के करनप्रीत सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कियों में कंग सेंटर की प्रदीप कौर ने पहला स्थान, पंडोरी गोला सेंटर की प्रिया ने दूसरा स्थान, पंडोरी सिधवां सेंटर की जैसमीन कौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर दौड़ में कंग सेंटर के अर्शदीप सिंह ने पहला स्थान, कोटली सेंटर के प्रभजीत सिंह ने दूसरा स्थान, पंडोरी सिधवां सेंटर के जुगराज सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कियों में पंडोरी सिधवां सेंटर की रूपा ने पहला स्थान, शगुनदीप कौर ने दूसरा स्थान, मलिया सेंटर की जसप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रिले 100 प्लस 4 लड़कों में कंग सेंटर ने पहला स्थान, पंडोरी गोला के सेंटर ने दूसरा स्थान, जहांगीर सेंटर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फुटबॉल के परिणाम

फुटबॉल लड़कों में पंडोरी सिधवां सेंटर ने पहला स्थान, कंग सेंटर ने दूसरा स्थान, फुटबाल लड़कियों में पंडोरी सिधवां सेंटर ने पहला स्थान, कंग सेंटर ने दूसरा स्थान, खो-खो में जहांगीर सेंटर ने पहला स्थान जबकि मलिया ने दूसरा स्थान, खो-खो लड़कियों में मलिया पहले स्थान, पंडोरी सिधवां दूसरे स्थान पर रहे। कबड्डी के परिणाम

इसी तरह कबड्डी नेशनल लड़के में पंडोरी सिधवां पहले स्थान, कंग दूसरे स्थान पर, लड़कियों में जहांगीर पहले स्थान, मलिया दूसरे स्थान पर आए। 25 किलो कुश्ती वर्ग में कंग पहले स्थान, महिला दूसरे स्थान पर रहे। 28 किलो में पंडोरी गोला पहले, दोबुर्जी दूसरे नंबर पर रहे। पंडोरी सिधवां ने यहां तीसरा स्थान लिया। 30 किलो वर्ग में सिधवां सेंटर पहले, पंडोरी गोला दूसरे दर्ज पर आए। लांग जंप व रस्सा-कस्सी के परिणाम

लांग जंप में अर्शदीप सिंह कंग पहले, अर्शदीप सिंह पंडोरी सिधवां दूसरे स्थान पर रहे। विशाल सिंह कोटली ने तीसरा स्थान लिया। लड़कियों की लंबी छलांग में सोनिया पंडोरी गोला पहले, प्रिया पंडोरी गोला दूसरे, मनप्रीत मलिया तीसरे स्थान पर आए। रस्सा-कस्सी के मुकाबले में जहांगीर सेंटर पहले, पंडोरी सिधवां दूसरे नंबर पर रहे।

शॉट फुट व बेडमिंटन के परिणाम

शॉट फुट में हर्शप्रीत सिंह पखोके पहले, बॉबी पंडोरी गोला दूसरे, जश्नदीप पंडोरी तख्त मल्ल तीसरे स्थान पर रहे, लड़कियों में हरमनप्रीत कौर पखोके पहले रूप पंडोरी सिधवां दूसरे, हरप्रीत कौर कंग तीसरे दर्जे पर रही। बेडमिंटन के मुकाबलों में लड़के व लड़कियों की दोनों टीमें पंडोरी सिधवां की जीती।

chat bot
आपका साथी